बढ़ते दौर के चलते आजकल सभी को स्टाइलिश और नए सेगमेंट वाली बाइक खरीदना पसंद होती है लेकिन महंगाई की दोहरी मार के चलते कुछ लोग आकर्षक लुक वाली इन बाइक को खरीदने में सक्षम नहीं होते हैं लेकिन हाल फिलहाल में Royal Enfield पर कंपनी ने एक ऐसा ऑफर निकाला है जिसके चलते आप मात्र ₹4999 की कीमत के साथ Hunter 350 को खरीद सकते हैं। यहां एक फाइनेंस ऑफर है जिसमें उन सभी ग्राहकों को फायदा मिलेगा जो फाइनेंस ऑफर का लाभ उठाते हुए रॉयल इनफील्ड बाइक को खरीदना चाहते हैं।
₹4999 में मिलेगा रॉयल एनफील्ड का बाइक
यह ऑफर Royal Enfield Hunter 350 पर एक्टिव हुआ है जिसमें फाइनेंस ऑफर के तहत आप ईएमआई पर मात्र ₹4999 के डाउन पेमेंट के साथ आप इस बाइक को खरीद सकते हैं। यदि आप फाइनेंस ऑफर का लाभ उठाते हैं तो आपको 36 महीने, 48 महीने, 60 महीने और 72 महीने का पुनर भुगतान अवधि मिलेगा जिसके तहत आप यह EMI को चुका सकते है।
रॉयल इनफील्ड फाइनेंस ऑफर में कितना होगा ईएमआई
Royal Enfield Hunter 350 की एक्स शोरूम में कीमत 1.50 लाख रुपए के साथ शुरू होती है जिसमें यदि आप ₹4999 का डाउन पेमेंट 36 महीने की EMI के लिए देते हैं तो आपको प्रतिमाह 5104 रुपए की EMI देनी होगी। इसके साथ यदि आप 48 महीने का फाइनेंस ऑफर लेते हैं तो आपको ₹4096 प्रति माह की किस्त चुकानी पड़ती है। वहीं यदि आप 60 महीने और 72 महीने का फाइनेंस ऑफर लेते हैं तो आपको ₹3502 और ₹3113 की EMI चुकानी पड़ेगी।