

Royal Enfield की नई इलेक्ट्रिक बाइक से खौफ मे आया मार्केट, एक बार चार्ज होने पर चलेगा 300KM

Royal Enfield की बाइक को भारतीय बाजारों में काफी पसंद किया जाता है जहां शुरुआती समय से ही इस कंपनी की बाइक ने आकर्षक डिजाइन सेगमेंट में ग्राहकों को आकर्षित किया है। इस बाइक तो नाम संभावित तौर पर Royal Enfield Electric Bike का नाम दे सकती हैं जहां हाल फिलहाल में इस बाइक को लॉन्च करने की चर्चाएं जोरों शोरों से चल रही है। कंपनी काफी पहले से अपनी इस बाइक को रोड पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। Royal Enfield Electric Bike वर्ष 2023 या वर्ष 2024 में भारतीय बाजारों में लॉन्च हो सकती है जहां इसके लांच होने से पहले मार्केट में मीडिया रिपोर्ट और इंटरनेट पर इसकी जमकर चर्चाएं हो रही है।
Royal Enfield Electric Bike की रेंज
Royal Enfield Electric Bike को भारतीय बाजारों में कंपनी द्वारा जल्द ही लांच किया जा सकता है क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड को कंपनी काफी समय से देख रही हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक में पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा जिसकी मदद से यह एक बार चार्ज होने पर लगभग 300 किलोमीटर की दूरी को आसानी से तय कर सकती है। इसमें पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का भी इस्तेमाल किया जाएगा जिससे बाइक की स्पीड में काफी अंतर देखने को मिलेगा।
Royal Enfield Electric Bike कि भारत में संभावित कीमत
हाल ही में रोड पर टेस्टिंग के दौरान इस बाइक को देखा गया है जहां यदि एक्सपर्ट की मानें तो भारतीय बाजारों में जब यह बाइक लांच होगी तो कंपनी इसे काफी कम कीमत के साथ लॉन्च करेगी क्योंकि यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है। Royal Enfield Electric Bike की संभावित कीमत की बात करें तो यह भारतीय बाजारों में 1.90 लाख रुपए के साथ लांच हो सकती हैं जो इसे मार्केट में उपलब्ध अन्य इलेक्ट्रिक बाइक की तुलना में काफी सस्ता विकल्प बनाएगा।
आकर्षक डिजाइन के साथ होगी लांच
कंपनी का आने वाला इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म विपिन डिजाइन स्टाइल को सपोर्ट करेगा, जिसमें L1A, L1B और L1C केटेगरी शामिल है। लीक हुयी फोटो के अनुसार आने वाली इस इलेक्ट्रिक रॉयल इनफील्ड में क्लासिक की तरह एलिमेंट होने वाले हैं। साथ ही हाई क्वालिटी टेक्टाइल फिनिशिंग मिलेगी। साथ ही इसके चेसिस की डिजाइन सबसे यूनिक होने वाली है।
