October 1, 2023

₹7 के इस शेयर पर निवेशक हो गए फिदा, Penny Stock मे 245% की हो चुकी वृद्धि

  WhatsApp Group Join Now

RO Jewels Penny Stock: शेयर मार्केट में बीते कुछ दिनों से काफी कंपनियों के शेयर में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है जहां हाल फिलहाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक ₹7 से कम कीमत वाले RO Jewels शेयर पर निवेशक जमकर निवेश कर रहे हैं जहां रिपोर्ट के मुताबिक देश में भारतीय निवेश को और विदेशी निवेशकों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। यह शहर हाल फिलाल में लगभग ₹7 पर बना हुआ है जिसने मार्केट में अपनी शुरुआत लगभग ₹2 से की थी। एक्सपर्ट का मानना है कि जल्द ही स्टॉक बड़ी ऊंचाइयों पर जाते हुए अपने निवेशकों को बंपर प्रॉफिट दे सकता है।

RO Jewels के शेयर पर हो रहा बंपर निवेश

RO Jewels कंपनी के शेयर पर पिछले कुछ समय से लगातार निवेशकों द्वारा बंपर निवेश किया जा रहा है जहां हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ समय में इस पर विदेशी और भारतीय निवेशकों ने जमकर निवेश किया है। RO Jewels वैसे 2020 में मार्केट में लिस्टेड हुआ था जिसके बाद से इसकी कीमतों में लगभग 245% का भारी इजाफा देखा गया है। शुरुआती समय में इस कंपनी का शेयर मात्र ₹2 की कीमत के साथ मार्केट में लिस्टेड हुआ था जहां अब जून 2023 में यह ₹7 पर पहुंच चुका है।

RO Jewels पर जमकर हो रहा निवेश

चेन्नई स्थित DII ने कंपनी के प्रति इक्विटी शेयर ₹6.98 का भुगतान करते हुए 3,12,988 आरओ ज्वेल्स शेयर खरीदे। इसका मतलब है कि डीआईआई ने स्मॉल-एपी कंपनी में 21,84,656.24 या लगभग 21.84 लाख रुपये का निवेश किया है, जिसकी कीमत 10 रुपये प्रति शेयर से कम है।मॉरीशस स्थित एएमसी ने ₹10 से कम कीमत वाले इस पेनी स्टॉक में ₹19.60 लाख का निवेश किया है।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *