

बैंक से लोन लेने वालों को मिली 2023 में सबसे बड़ी खुशखबरी, RBI ने किया सबसे बड़ा एलान

RBI Repo Rate Update: भारतीय रिजर्व बैंक के यानी RBI वर्ष 2022 और वर्ष 2023 में लगातार अपनी रिपोर्ट में इजाफा करते हुए ग्राहकों को बड़े झटके दे रही थी जहां हाल फिलाल में भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से एक नया अपडेट सामने आया है जिसमें लोन लेने वाले काफी ग्राहकों को खुशखबरी मिली है। दरअसल यह अपडेट RBI Repo Rate को लेकर आ रही है जिसने भारत में लाखों लोगों को खुश कर दिया है क्योंकि हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार इस बार भारतीय रिजर्व बैंक रेपो रेट में बढ़ोतरी नहीं कर रही हैं जिससे अब लोन पर लगने वाली ब्याज दर पहले जैसी ही रहेगी। अब भारतीय रिजर्व बैंक का रेपो रेट 6.58% पर ही रहेगा।
नहीं बढ़ेगी अब लोन की ईएमआई
जब भी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा Repo Rate मैं बढ़ोतरी की जाती है उस समय भारत में उपलब्ध लगभग सभी बैंकों पर भारतीय रिजर्व बैंक का ब्याज बढ़ जाता है जिसे कम करने के लिए वह सभी बैंक आमतौर पर लोन लेने वाले ग्राहक पर ब्याज दर में बढ़ोतरी करते हुए अपने खर्च को मेंटेन करती है। जिससे निश्चित रूप से ग्राहक की ईएमआई बढ़ने की संभावना होती है। लेकिन अब लोन पर ईएमआई बढ़ने की संभावनाएं काफी कम हो जाएगी क्योंकि हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट के माध्यम से भारत में लोन लेने वाले सभी ग्राहकों को खुशखबरी प्रदान कर दी हैं।
मजबूत स्थिति में बना हुआ भारतीय रुपैया
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा कि ये राहत की बात है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत और लचीली है। चौथी तिमाही में चालू खाता घाटा और कम होने की उम्मीद, प्रबंधनीय बना हुआ है। जमा में शुद्ध प्रवाह वित्त वर्ष 23 में बढ़कर 8 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया, जो पिछले वर्ष 3.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। भारतीय रुपया इस साल जनवरी से स्थिर बना हुआ है।
शेयर बाजार की हुई काफी हल्की शुरुआत
भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI की मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले शेयर बाजार की शुरुआत आज सुस्त रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 2.79 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 62917 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18725 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।
