

Brezza की लंका लगाने 6 लाख मे लॉंच हुई Renault की धांसू कार, डिजाइन मे Creta भी हुआ फेल

Renault Triber New Suv Car: नई एक्सयूवी कार खरीदने वाले ग्राहक आजकल कम बजट में ऐसी कार देखते हैं जिसमें आकर्षक डिजाइन और लग्जरी इंटीरियर मिलता हो। जहां हाल फिलहाल में Renault कंपनी ने भी इन्हीं फीचर्स के साथ मार्केट में आधुनिक टेक्नोलॉजी के चलते अपनी सबसे बेहतरीन कार Renault Triber को लांच करने का फैसला दिया है जिसमें आकर्षक डिजाइन और अच्छे फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। खास बात तो यह है कि यह कार 1 लीटर फ्यूल में लगभग 19 किलोमीटर तक का माइलेज आसानी से दे सकती है जो इसे बाजारों में उपलब्ध अन्य कारों की तुलना में काफी बेहतर विकल्प बना रहा है।
मात्र 6 लाख मे लॉंच हुआ Renault Triber
Renault Triber को कंपनी ने आधुनिक टेक्नोलॉजी और नए फीचर्स के साथ मात्र 6 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च कर दिया है जो इसे सस्ते बजट में काफी प्रीमियम विकल्प बना रहा है। यदि आप कार का बाहरी डिजाइन देखे तो इसके बाहरी डिजाइन को कंपनी में अलग-अलग कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसका डिजाइन भी हल्का Maruti Brezza के समान देखा जा रहा है।
Renault Triber के नए फिचर्स
Renault Triber में सिग्नेचर रेनॉल्ट ग्रिल और प्रोजेक्टर हेडलैंप हैं, जबकि किनारों पर ब्लैक क्लैडिंग और फ्लेयर्ड रियर व्हील आर्च हैं। Renault का दावा है कि इसकी नई बॉडी स्टाइल भारत में क्विड और रेनॉल्ट की एसयूवी पेशकशों के बीच अंतर को पाटती है। Renault Triber को पांच रंगों जैसे व्हाइट, सिल्वर, ब्लू, मस्टर्ड और ब्राउन में लिया जा सकता है। यह सभी रंग डुअल-टोन प्रारूप में, काली छत के साथ, केवल आरएक्सजेड ट्रिम्स में उपलब्ध होंगे।
Renault Triber का इंजन और माइलेज
इंजन की बात की जाए तो कंपनी ने Renault Triber मे 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया है जो 72bhp की पॉवर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और पांच-स्पीड एएमटी यूनिट के साथ आता है। इस कार का माइलेज भी कंपनी द्वारा लगभग 19 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है।
