Realme C35 Smrtphone: Realme ने अपने यूजर्स के लिए सबसे कम बजट वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है।realme ने कम यौर बेहतरीन फीचर्स के साथ Realme C35 smartphone को लॉन्च किया है। Realme C35 smartphone आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। Realme C35 smartphone को धांसू फीचर्स, कैमरा क्वॉलिटी और सबसे अधिक समय तक चलने वाली पॉवर फुल बैटरी के साथ लॉन्च किया है।अगर आप Realme C35 smartphone खरीदना चाहते है, तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य देखे। इसमें आपको Realme C35 Smartphone से जुड़ी पुरी जानकारी देखने को मिलेगी।
Table of Contents
Realme C35 Smartphone के कैमरा फिचर्स
Realme C35 Smartphone के कैमरा की बात की जाए, तो इसमें 50MP का शानदार प्राइमरी कैमरा दिया गया है।इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 2MP का सेकंडरी कैमरा भी दिया गया है।इसके साथ ही इसमें आपको बेहतरीन विडियो कॉलिंग और सेल्फी लेने के लिए 8MP का तगड़ा फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन से आप 4k क्वालिटी का वीडियो बड़े आराम से रिकॉर्ड कर सकते है। इस स्मार्टफोन में आपको मिलता है शानदार नाइटमोड, जिससे आप अंधेरे में भी धांसु फोटो ले सकते है।
Realme C35 smartphone की डिस्प्ले
डिस्पले क्वालिटी की बात की जाए तो आपको Realme C35 smartphone में 6.6 inch,डिस्प्ले पूर्ण HD+ रिज़ॉल्यूशन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में चाहे आप स्वाइप कर रहे हों, टैप कर रहे हों या गेमिंग कर रहे हों, 6.6 इंच ,HD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ सब कुछ बड़े आराम से कर सकते है।इस स्मार्टफोन से आप FHD + रिज़ॉल्यूशन में अपने पसंदीदा शो अधिक समय के लिए देख सकते है।
Realme C35 smartphone की बैटरी
Realme C35 smartphone में आपको मिलती है एक 5000mAh की धांसू बैटरी , जो कि गेमिंग ,स्ट्रीमिंग और ब्राउजिंग के लिए बहुत ही अच्छी मानी जाती है। इसके साथ ही बैकअप के लिए आपको मिलता है ,18 वोल्ट का सुपर फास्ट चार्जिंग। जो कि इस स्मार्टफोन को बहुत ही कम समय में पुर्ण चार्ज करने की क्षमता रखता है।
Realme C35 smartphone की कीमत काफी कम
कीमत की बात की जाए तो भारतीय मार्केट में कंपनी द्वारा अपने नई टेक्नोलॉजी वाले Realme C35 smartphone को 4gb+64gb स्टोरेज वैरिएंट के साथ मात्र 9,699 rs मे लॉंच कियागयाg है। वही इसका 6gb+128gb स्टोरेज वैरिएंट आप 11,699 rs मे खरीद सकते है।