September 22, 2023

लड़कियों को फिदा करने लांच हुआ Realme 10 Pro, कम कीमत मे 128GB स्टोरेज के साथ मिलेंगे टॉप फिचर्स

  WhatsApp Group Join Now

Realme 10 Pro Smartphone Launched: स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले ग्राहक अब कम कीमत में iphone के मजे ले सकते हैं DSLR कैमरे ओर शानदार फीचर के साथ मार्केट में में ralme 10 pro को लॉच किया गया है real me चीन की कंपनी है मगर भारतीय मार्केट में 40% तक यूजर मिल जायेंगे अगर पूरे विश्व की बात करे तो इसका रिकॉर्ड काफ़ी हद तक अच्छा रहा हैं। इस फोन को कई दिनों तक इस्तेमाल किया, रिव्यू के दौरान डेली यूज में ये फोन कैसा रहा यानी इसकी खूबियां-कमियां क्या रहीं, हम आज इस लेख में आपको इस बात की डीटेल जानकारी देने जा रहे हैं।

Realme 10 Pro के फीचर्स

Realme 10 pro की डिस्प्ले के साथ टीयूवी रीनलैंड लो-ब्लू लाइट सर्टिफिकेट मिलता है। फोन में 93.76 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। डिस्प्ले के मामले में कंपनी ने अच्छा काम किया है, लेकिन इसके साथ एमोलेड डिस्प्ले नहीं है। Realme 10 Pro एंड्रॉयड 13 आधारित realme UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।

Realme 10 Pro का डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन मे 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो (2400×1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ 680 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 391 पीपीआई और DCI-P3 कलर गेमोट का सपोर्ट मिलता है। 2.2GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर और Adreno 619 जीपीयू मिलता है। फोन में 8 जीबी तक LPDDR4X रैम के साथ 128 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट है। फोन के साथ रैम को 16 जीबी तक वर्चुअली (8 जीबी फिजिकल और 8 जीबी वर्चुअल) बढ़ाया जा सकता है। वहीं स्टोरेज को भी माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Realme 10 Pro कीमत

Realme 10 Pro की 6 रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज फोन की शुरुआती कीमत ₹ 20999 हैं दूसरे वैरिएंट की बात करे तो 8 रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की शुरूआती कीमत रु 22999 है लेकिन आप फ्लिपकार्ट के डिस्काउंट जरिए मोबाइल को 18999 और 19999 मैं खरीद सकते हैं यानी realme 10 Pro 5G मोबाइल पर फ्लिपकार्ट के ज़रिए 5% का डिस्काउंट मिल रहा है।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *