

RBI के एक फैसले ने भारत के करोड़ों लोगों को किया हैरान, लोन लेने से पहले रख लें अब ध्यान

RBI Repo Rate Hiked: होम और कार लोन समेत कई प्रकार के लोन की ईएमआई बड़ सकती है। आरबीआई ने गुरुवार को पेश होने वाले नए मौद्रिक समीक्षा में रेपो दर को 0.25 प्रतिशत तक बडा सकता है। आरबीआई महंगाई को कम करने के लिए पिछले साल मई 2012 से ही लगातार ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहा है। इसी के चलते रेपो दर 6.50 तक बड़ गई है। पिछले साल फरवरी में रेपो दर 0.25 बड़ा दी गई थी। अगर इस नए वित्त वर्ष में भी रेपो रेट की बढ़ोतरी होती हैं तो सभी बैंकों द्वारा लोन पर ईएमआई की बढ़ोत्तरी हो सकती हैं। आरबीआई लगातार अपने रेपो दरों में बढ़ोतरी कर रहा है।
आरबीआई का रेपो दर कितना बढ़ाया
अगर हम पिछली रिपोर्ट देखें तो पिछले 11 महीने में आरबीआई ने रेपो रेट में 250 अंकों तक की बढ़ोतरी की है। अगर हम देखें तो आरबीआई इस वित्त वर्ष में अपनी रेपो रेट 0.25 तक बड़ा सकता है। इसी के चलते बैंकों ने सभी प्रकार के लोन के ऊपर ईएमआई में बदोतरी की है। आरबीआई ने लगभग होम लोन में ब्याज में 9% तक की बढ़ोतरी और कार लोन में 10% तक की ब्याज में बढ़ोतरी हुई है। इसमें सबसे ज्यादा होम लोन प्रभावित होंगे।
आरबीआई रेपो रेट न बढ़ाए
आरबीआई से अनुरोध करते हुए रियल स्टेट कंपनी सीएमडी राकेश यादव ने कहा कि आरबीआई अपनी रेपो रेट दरों में वृद्धि नहीं करें अगर आरबीआई ऐसा करता है तो ग्राहकों के लिए बड़ी मुश्किल हो सकती हैं। अगर आरबीआई अपने रेपो दर में बढ़ोतरी करता करता है तो ऋण महंगा हो जाएगा जिससे घरों की मांग प्रभावित होगी। अगर आरबीआई अपनी रेपो दर बढ़ाता है तो होम लोन का ब्याज दर 10% तक चला जायेगा जो कि घर खरीदने वाले ग्राहकों के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकती हैं।
