

मार्च महीने में ही निपटा लीजिए बैंक से जुड़े जरूरी काम, आरबीआई की लिस्ट में 15 दिन बंद रहेगी अप्रेल मे बैंके

RBI Bank holidays List: भारतीय रिजर्व बैंक बैंकिंग सुविधाओं को लेकर पिछले कई दिनों से नए अपडेट जारी कर रही हैं जहां रिजर्व बैंक ने हाल ही में अप्रैल में आने वाले बैंक होलीडे की लिस्ट जारी की है। RBI Holiday List के बाद निश्चित रूप से अप्रैल में बैंक से जुड़े काम करने वाले ग्राहकों को झटका लगा है क्योंकि आरबीआई की लिस्ट में अप्रैल महीने में कुल 15 दिन का बैंक अवकाश रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक का कहना है कि यदि ग्राहक अप्रैल महीने में बैंक से जुड़े काम करने जा रहे हैं तो वह पहले अपने बैंक के होलीडे की लिस्ट को जांच ले क्योंकि पिछले महीने की तुलना में 2023 के अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा बैंक होलीडे आ रहे हैं।
RBI ने जारी की अप्रैल में आने वाले बैंक होलीडे की लिस्ट
RBI के अनुसार अप्रैल महीने में कुल 15 दिनों तक बैंक के बंद रहेगी क्योंकि अधिक जयंती और त्योहारों के मौके पर बैंकों द्वारा निश्चित रूप से अवकाश रखा जाता है। इस लिस्ट में सभी राज्यों के बैंक को होली डे जारी किए गए हैं जहां कुछ राज्यों में अलग-अलग परवाने की वजह से बैंक हॉलिडे में वृद्धि हुई है।
- 1 अप्रैल: एनुअल मेंटेनेंस के लिए बैंक 1 अप्रैल को बंद रहते हैं.
- 2 अप्रैल: रविवार (Sunday)
- 4 अप्रैल: महावीर जयंती (कुछ राज्यो मे)
- 5 अप्रैल: बाबू जगजीवन राम जन्मदिवस ( केवल तेलंगाना)
- 8 अप्रैल: महीने का दूसरा शनिवार
- 9 अप्रैल: रविवार (Sunday)
- 14 अप्रैल: बाबासाहेब अंबेडकर जयंती
- 15 अप्रैल: वीशू/बोहाग बीहू/हिमाचल दिवस/बंगाली नववर्ष
- 16 अप्रैल: रविवार ( Sunday)
- 18 अप्रैल: शब-ए-क़द्र
- 21 अप्रैल: ईद
- 22 अप्रैल: महीने का चौथा शनिवार/ईद
- 23 अप्रैल: रविवार (Sunday)
- 30 अप्रैल: रविवार (Sunday)
मार्च महीने में ही निपटा लें जरूरी काम
अप्रैल 2023 में कुल 15 दिनों तक बैंक बंद रहेगी जिसकी वजह से ग्राहक जितना जल्दी हो सके अपना बैंक का जुड़ा काम मार्च महीने में होता है। 15 दिनों तक इस बैंक अवकाश के दौरान डिजिटल ट्रांजैक्शन और यूपीआई पेमेंट एप्लीकेशन के द्वारा आप आसानी से ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। साथ ही कुछ एप्लीकेशन में बैंक अवकाश के दिनों में ग्राहकों की समस्या का समाधान करने के लिए अपनी बैंकिंग सुविधाओं को ऑनलाइन कर दिया है जिसका लाभ आप भी घर बैठे उठा सकते हैं।
