

₹12 से ₹132 पर पहुंचा सरकारी रेल कंपनी RVNL का शेयर, 1-2 महीनों मे निवेश करके लोगो ने छापे करोड़ो

RVNL Share Price Hiked: सरकारी रेल कंपनी RVNL के पिछले दिनों शेयर काफी चर्चा में है जिन्होंने बाजारों में लिस्टेड होने के बाद कुछ ही महीनों में लगभग 85% की भारी बढ़ोतरी हासिल कर ली है जहां अब इस शेयर की कीमत लगभग ₹132 पर पहुंच चुकी है। यह शेयर वर्ष 2020 में लिस्टेड हुआ था जिस समय इसकी कीमत लगभग ₹12 थी जहां अब 7 जून 2023 को इस शेयर की कीमत ₹132 आंकी गई है। Rail Vikas Nigam (RVNL) Share पिछले कुछ समय से निवेशकों को तगड़ा प्रॉफिट दे रहा है जहां हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक इसमें निवेश करने वाले बहुत सारे निवेशकों ने इस कंपनी से कुछ सालों में लगभग करोड़ों रुपए बना लिए हैं।
पिछले 6 महीनों में ₹56 चढ़ा RVNL Share
RVNL Share पिछले 6 महीनों में ₹56 की वृद्धि के साथ उन शेयर कंपनियों की लिस्ट में शामिल रहा जिन्होंने 6 महीने के अंतराल में अपने ग्राहकों को बेहतर प्रॉफिट दिया है। दिसंबर में इस कंपनी के शेयर की कीमतें लगभग ₹70 पर थी जहां अब यह कीमतें ₹136 से ₹132 तक पहुंच चुकी है जहां इस शहर कंपनी के निश्चित रूप से कई निवेशकों को बंपर लाभ हुआ है। वर्ष 2023 में अब निवेशक इस कंपनी के हाई रिटर्न को देखते हुए इसमें निवेश करने को देख रहे हैं।
कंपनी का कैसा रहा प्रदर्शन
Rail Vikas Nigam यानी RVNL के शेयरों ने पिछले 3 साल में 903 % का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने मार्च 2020 में रेल विकास निगम के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 10.32 लाख रुपये होता। RVNL और रूस की कंपनी ट्रांसमैशहोल्डिंग (TMH) के ज्वाइंट वेंचर ने 200 वंदे भारत ट्रेन बनाने और उनके मेंटीनेंस के लिए सबसे कम नीलामी लगाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंसोर्शियम ने करीब 58000 करोड़ रुपये की बोली लगाई है।
