December 1, 2023

100MP कैमरा से लड़कियों को दिवाना बनाने आया Poco का धांसू स्मार्टफोन, फिचर्स भी धमाकेदार

POCO X6 5G launch : POCO कम्पनी भी आने वाले दिनों में अपनी X6 सीरीज का नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें POCO X6 5G और POCO X6 Pro 5G जैसे दो मॉडल  आपको देखने मिल सकते है। फिल्हाल कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है इससे पहले ही poco  X6 5G की BIS और IMDA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मौजूदगी दर्ज करवा चुका है। आइए, आगे जानते है इसके फीचर्स और बैटरी पावर के बारे मे।

POCO X6 5G  features 

POCO X6 5G के फीचर्स पर नजर डाले तो इस फोन में आप 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले देख सकते है। इसके साथ ही ओस आपको  1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी देखने मिल  सकती है ।POCO X6 5G फोन मे दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 एस जेन 2 चिपसेट से लैस  आपको दिख सकती है और isir के साथ poco अपनी एंट्री ले सकता है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 740 जीपीयू मिलने की उम्मीद है। स्टोरेज के मामले में इस डिवाइस में 16GB तक LPDDR4X रैम+ 512GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज आपको मिल सकती  है।साथ ही यह मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम 5जी, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 5, इन केसे ऑप्शन के साथ आपको मिल सकता है।

POCO X6 5G Camera

POCO X6 5G phone के कैमरा के बारे मे जाने तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने मिलेगा  और साथ ही LED फ्लैश के साथ  आपको मिल सकता है। जिसमें 100MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर  ये सब लगा  दिया गया  है।  सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में आपको 16MP का कैमरा भी दिया  गया  है।

POCO X6 5G  Battery

POCO X6  5G Smartphone की बैटरी क्षमता पर नजर डाली जाए तो इस स्मार्टफोन को लंबे समय तक बिना गरम होते स्मूथली चलाने के लिए कंपनी ने POCO X6 5G Smartphone में 5100mAh की पावरफुल बैटरी दी है।इसी के साथ कंपनी ने इस धांसू स्मार्टफोन को फास्ट चार्ज करने के लिए 67W का सपोर्टेड चार्जर दिया गया है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *