

Realme और Oppo की नींदे उड़ाने लॉंच हुआ Poco F5, सबसे सस्ता स्मार्टफोन पापा को आयेगा पसंद

POCO F5 5G New Launch Smartphone: भारत में पिछले कुछ समय से स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां नई टेक्नालॉजी के साथ अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है जिस सेगमेंट के भीतर अब Poco कंपनी को काफी बेहतर माना जा रहा है जिसने बाजारों में कुछ समय पहले ही वापसी करते हुए एक से बढ़कर एक 4G और 5G स्माटफोन उपलब्ध करवाए हैं। हाल ही में कंपनी ने अपने इसी पोर्टफोलियो के अनुसार एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन POCO F5 5G लॉन्चर कर दिया है जो अपने बेहतरीन फीचर्स और कैमरा स्पेसिफिकेशन के लिए पूरे भारत में जमकर चर्चा बटोर रहा है। हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन के भारतीय बाजारों में लॉन्च होने के बाद अन्य कंपनी के स्मार्टफोन की सेल्स में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है जिसको देखते हुए निश्चित रूप से Realme और Oppo अपने पोर्टफोलियो से नया स्मार्टफोन जरूर निकालेंगे।
POCO F5 5G के कैमरा और स्टोरेज स्पेसिफिकेशन
POCO F5 5G मैं कंपनी में आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ 64 मेगापिक्सल का पावरफुल प्राइमरी कैमरा दिया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर मिल जाता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने इसमें 16 मेगापिक्सल का पावरफुल फ्रंट कैमरा भी लगाया है। भारतीय बाजारों में या स्मार्ट फोन 4GB रैम और 64gb रोम स्टोरेज वेरिएंट से लेकर 12gb रैम और 256gb रोम वाले स्टोरेज भेजी एंड तक उपलब्ध है जहां आप इन्हें तो वैरीअंट से बेस वैरीअंट के अनुसार कीमतों में अंतर के हिसाब से खरीद सकेंगे।
POCO F5 5G का डिस्प्ले और अन्य फिचर्स
POCO F5 5G पिछले स्मार्टफोन POCO F4 की तरह ही कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन ऑफर करता है, इसमें पहले की तरह ही पंच-होल 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले ऑफर किया गया है जो अडॉप्टिव120Hz रिफ्रेश रेट, FHD + (2,400 × 1,080p) रिज़ॉल्यूशन और डॉल्बी विजन HDR10 + प्लेबैक सपोर्ट करता है। POCO F5 5G स्मार्टफोन में12-बिट पैनल और 5,000mAh की बैटरी भी ऑफर की गई है।
POCO F5 5G Price
इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजारों में अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है जहां 8GB रैम और 256gb रोम वाले स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹29999 से शुरू होती हैं वही 12gb रैम और 256gb रोम वाले वेरिएंट की कीमत ₹33999 से शुरू होती हैं जो इसे मार्केट में उपलब्ध अन्य विकल्पों की तुलना में काफी सस्ता स्मार्टफोन बनाता है।
