

गरीबों की टेंशन खत्म ! ₹5499 में लॉन्च हुआ Poco का यह क्यूट स्मार्टफोन, 512GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी

Poco C50 Cheapest Smartphone: कम बजट वाले ग्राहकों के लिए हाल ही में मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने अपना सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन Poco C50 लॉन्च करने का फैसला लिया है जो 512 जीबी के बड़े स्टोरेज के साथ मार्केट में उपलब्ध हुआ है। Poco C50 Smartphone मैं आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया है जो इसे वर्ष 2023 में उन ग्राहकों के लिए काफी बेहतर विकल्प बनाते हैं जो कम बजट में नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। Poco C50 कंपनी की इस सीरीज का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन माना जा रहा है जिसमें बेहतरीन फीचर्स का भी इस्तेमाल किया गया है।
Poco C50 का कैमरा और बैटरी
Poco C50 को मार्केट में आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ कंपनी ने हाल फिलहाल में लॉन्च किया है जिसमें 8 मेगापिक्सल का डबल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का पावरफुल सेल्फी कैमरा मिल जाता है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5000 एमएएच की पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया है जिसकी मदद से सर टॉप क्वालिटी के साथ आसानी से चार्ज हो सकती है।
Poco C50 के फिचर्स
Poco C50 Smartphone एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है Poco C50 का डायमेंशन 76.45 x 164.90 x 9.09mm (height x width x thickness) और वजन 192.00 ग्राम है। फोन को Country Green and Royal Blue कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Poco C50 मे 3.5mm ऑडियो जैक, Wi-Fi, Bluetooth 5.0 और GPS दिया गया है. इसके बैंक पर फिंगरप्रिंट सेंसर (Fingerprint Sensor) दिया गया है।
Poco C50 की कीमत
मार्केट में कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को काफी कम बजट रेंज के भीतर उपलब्ध कराया है जहां हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक यह 3जीबी रैम और 32जीबी रोम के छोटे स्टोरेज वेरिएंट के साथ उपलब्ध हैं जिसकी कीमत भारतीय मार्केट में लगभग ₹5499 से शुरू होती है।
