June 1, 2023

Phone Pe से Loan कैसे मिलता है |Phone Pe से Loan के लिए कैसे करे आवेदन

आज की डिजिटल दुनिया में टेक्नोलॉजी ने इतनी सफलता हासिल कर ली है कि हम बड़ा से बड़ा कार्य घर बैठे ही कर सकते हैं जैसे शॉपिंग, बिल भरना और बैंक से पैसे निकालना ऐसे अनेकों कार्य हो सकते हैं जिनसे हम अपना समय और किराया दोनों बचा सकते हैं. वहीं अगर लोन की जरूरत पड़ती है तो हम बैंक या किसी व्यक्ति के पास जाते हैं जिन्हें हमें उनकी इच्छा अनुसार ब्याज देना पड़ता है लेकिन इस डिजिटल दौर में अब यह कार्य ऑनलाइन भी होने लग गए. यह तो आप जानते ही होंगे कि प्ले स्टोर पर अनेकों ऐसे ऐप हैं जिनकी मदद से आप बिना बैंक के चक्कर लगाए पैसे भेज सकते हैं उसी श्रेणी में हम आपको एक ऑनलाइन पेमेंट एप phone pe से लोन केसे ले इस बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. Phone pe ऐप आपको जरूरत के हिसाब से पूरा लोन प्रदान करेगा.

Phone pe ऐप क्या है ?

Phone pe एक ऐसा android.app है जिससे आप विभिन्न तरह के ट्रांजैक्शन, बिल भुगतान और बिना कार्यालय के चक्कर लगाए अपने काम आसानी से कर सकते हैं चाहे वह बैंक क्यों ना हो. 2015 में एक इंजीनियर जिन्होंने यह महसूस किया की अपना वक्त ज्यादा बर्बाद ना करके कोई भी बैंकिंग कार्य हम आसानी से कर सकते हैं phone pe को भारत मैं दिसंबर 2015 को समीर निगम द्वारा लॉन्च किया गया. इस ऐप ने भारत में इतनी उन्नति कर ली है की इसे एक आम आदमी भी इस्तेमाल करता है. Phone pe offical ने लोगों की जरूरत को देखते हुए लोन देने का फीचर भी अपने ऐप में जोड़ा जिससे कोई भी व्यक्ति लोन ले सकता है

Phone pe से लोन केसे ले? पूरी प्रक्रिया

screen shot phne pe loan process 1

Phone pe ने Loan देने के लिए कुछ शर्ते रखी हुई है जिन्हें पूरी करने पर ही आपको लोन मिलता है. जिस व्यक्ति को phone pe से लोन लेना है वह 18 वर्ष से अधिक उम्र का होना चाहिए. लोन लेने वाले व्यक्ति के पास आधार कार्ड, पेनकार्ड और सिविल इसको 700+ होना चाहिए तभी phone pe लोन मिलेगा.

Phone pe से loan लेने की प्रक्रिया इस प्रकार हैं

screen shot phne pe loan process 2
  1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से phone pe एप डाउनलोड करना होगा
  2. Phone pe एप डाउनलोड करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर उसमें रजिस्टर करना है
  3. जिस नंबर से आप फोन पर में लॉगिन कर रहे हैं यह सुनिश्चित करें कि उससे बैंक खाता जुड़ा हुआ है
  4. Phone pe मैं रजिस्टर करने के बाद आपको अपना बैंक खाता phone pe मैं जोड़ना होगा
  5. अब आपको दोबारा प्ले स्टोर में जाना होगा और वहां से flipkart ऐप डाउनलोड है.
  6. Flipkart एप डाउनलोड करने के बाद होम पेज पर flipkart pay later पर जाना होगा और वहां कौन पर मैं दिया गया नंबर और बैंक अकाउंट रजिस्टर करना है.
  7. Flipkart pay later मैं आपको सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे उसके बाद आपको यह पता चलेगा की कितना लोन प्राप्त हो सकता है
  8. आपको यह पता चल जाए कि कितना लोन मिल सकता है उसके बाद दोबारा phone pe मैं जाकर आप लोन ले सकते हैं

Phone pe से instant कितना लोन ले सकते हैं ?

Phone pe ऐप से यदि आपको अर्जेंट लोन चाहिए तो आपको पूरी फॉर्मेलिटी देने के बाद 10000-50000 तक का लोन मिल सकता है और यदि आपको ज्यादा लोन की जरूरत है तो यह आपके credit score पर निर्भर करता है.phone pe से लोन आपको 25 दिनों के भीतर मिल जाता है.

Phone pe loan ब्याज( interest) कितना लगता है?

दोस्तों आजकल हम लोन तो कहीं से भी ले सकते हैं लेकिन यह जानना जरूरी है कि ब्याज कितना लगेगा. यह जानकर आपको बेहद खुशी होगी कि फोन पर से लोन लेने से 84 दिनों तक कोई भी ब्याज(phone pe intrest kitna lgta hai) नहीं लगता है. यदि आपको ज्यादा टाइम के लिए लोन चाहिए तो 90 दिनों के पश्चात आपको अन्य बैंकों से कम ब्याज phone pe पर देना होगा.

Phone pe loan लेने के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे

आजकल लोन तो सभी ले सकते हैं लेकिन उसे भरने में धोखाधड़ी हो सकती हैं इसलिए जहां कहीं भी लोन देने की सुविधा है वहां व्यक्ति के दस्तावेज जरूर लगाए जाते हैं जिससे उन्हें अपना पैसा वापस मिलने की गारंटी रहती है.

Phone pe loan के लिए डॉक्यूमेंट निम्न है-

क्रमांक न.डॉक्यूमेंट
1आधार कार्ड (adhar card)
2पेनकार्ड ( pancard)
3क्रेडिट स्कोर ( credit score) 700+
4फोटो ( photo)
5बैंक स्टेटमेंट ( bank statement)

Phone pe loan किस किस को मिल सकता है?

लोन लेने के लिए व्यक्ति को कुछ शर्तों का पालन करना पड़ता है जिसमें व्यक्ति-

  • व्यक्ति की उम्र 18 से ज्यादा होनी चाहिए
  • व्यक्ति के पास एक बैंक खाता होना अनिवार्य है
  • व्यक्ति के पास कमाने के साधन होने चाहिए
  • व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए
  • व्यक्ति के नाम पर कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं

Phone pe से लोन लेने के फायदे

आजकल आप लोन तो कहीं से भी ले सकते हैं लेकिन उसमें आपको कई सारी बातें ध्यान रखनी होती हैं जैसे ब्याज कम होना, बैंक के चक्कर नहीं आदि. Phone pe आपको लोन लेने में एकदम सहूलियत मिलेगी.

आखिर क्यो phone pe बेहतर हैं?

  1. Phone pe 100% ऑनलाइन लोन देता है आपको कहीं ऑफलाइन जाने की जरूरत नहीं
  2. Phone pe से लोन लेने में आपको कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी
  3. Phone pe एक भरोसेमंद ऐप है इसमें आपको धोखा धड़ी देखने नहीं मिलेगी
  4. Phone pe लोन के लिए आप कहीं से भी आवेदन कर सकते हैं
  5. आपको Phone pe मैं दूसरी बैंकों से कम ब्याज में लोन मिलेगा
  6. 84 दिनों तक ब्याज फ्री लोन Phone pe से आप प्राप्त कर सकते हैं

Phone pe से लोन लेने में नुकसान

आज के जमाने में कोई भी चीज है अपने आप में पूरी तरह बेहतर नहीं होती है उसमें कोई ना कोई कमी जरूर होती है. Phone pe से लोन लेने में भी कुछ कमियां हैं.

  1. वैसे तो फोन पर सुरक्षित है लेकिन इसमें आप के दस्तावेजों के साथ छेड़खानी हो सकती हैं
  2. ब्याज समय पर ना देने से आपको नुकसान हो सकता है
  3. यह डिजिटल ऐप है कभी भी इसके server बंद हो सकते हैं

for any quary contact – [email protected]

[faqs]
Spread the love

4 thoughts on “Phone Pe से Loan कैसे मिलता है |Phone Pe से Loan के लिए कैसे करे आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *