ऑनलाइन प्रक्रिया से यह एप देगा Personal Loan
Personal loan: online का क्रेज़ आजकल बहुत ज्यादा बढ़ चुका है पहले लोन के लिए बैंकों में घंटो इंतज़ार करना पड़ता था और काफी कागज़ी कार्यवाही रहती थी लेकिन आज online एप्लीकेशन आपको 2 मिनट में और बिना कागज़ी कार्रवाई के लोन प्रोवाइड करती है । हम बात करने जा रहे हैं Money View personal loan app जो बिना किसी कागज़ी कार्यवाही के इंस्टेंट लोन आपके अकाउंट में 24 घंटे के अंदर ट्रांसफेर करता है
ब्याज दर और लोन की राशि
Money view personal loan आपको ₹5000 से 5 लाख तक और लोन प्रोवाईड कराता है और इस लोन की मासिक ब्याज दर 1.33% है । इसमें खास बात यह है की अब तक जितने भी अप्लिकेशन और बैंक लोन दे रहे थे वह वार्षिक ब्याज दर के आधार पर लोन देते हैं लेकिन money view personal loan एक ऐसी app है जो आपसे मासिक ब्याज दर लेकर आपको लोन देती है
अवधि एवं प्रोसेसिंग फीस

Money view personal loan आपको 5000 से 5 लाख तक का लोन अधिकतम 5 साल के लिए देता है । जिसकी प्रोसेसिंग फीस आपके द्वारा ली गई लोन की राशि का 2% से लगाकर 8% के बीच हो सकती है।
- फॉरक्लोज़र और कैंसिलेशन चार्ज
- यदि आपकी EMI 6 महीने की है तो आप उस लोन को क्लोज नहीं कर सकते।
- 7 से 18 महीने के बीच की EMI में मिनिमम 6 EMI भरने के बाद लोन क्लोज हो सकता है।
- 18 महीने से अधिक की EMI पर 12 महीने की EMI पूरी होने लोन क्लोज हो सकता है ।
इस app में बेहतरीन बात यह है की यहाँ लोन क्लोज करने के लिए कोई कंपनी कोई कैंसिलेशन चार्ज ग्राहकों से नहीं लेती है
लोन लेने के लिए योग्यताएँ
Money view personal loan एप से लोन लेने के लिए व्यक्ति का नौकरीपेशा होना आवश्यक है। गैर-नौकरीपैशा के लिए भी लोन दिया जाता है लेकिन उनकी आय 15000 से अधिक हो । नौकरीपेशा की आय 20,000 से अधिक हो दोनों के लिए ही सैलरी recept रिसिप्ट pf फॉर्मेट में होना जरूरी है साथ ही लोन लेने के लिए 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी आप को देना होता है।
- यदि किसी की मासिक आय बदलती रहती है तो भी वह इस लोन को लेने के लिए योग्य है लेकिन उसकी आय किसी भी परिस्थिति में 25000 से अधिक हो
- यदि किसी व्यक्ति को सैलैरी कैश में मिलती हो तो वह लोन के लिए apply नहीं कर सकता है।