March 25, 2023

एक या दो लाख नही बल्कि इस शख्स ने जीती 17 हजार करोड़ की लॉटरी, इतने पैसे में बन जाएगी दूसरी बुर्ज खलीफा

इंटरनेट पर हाल ही में एक लॉटरी का इनाम जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को एक ही या दो लाख नहीं बल्कि पूरे 17 हजार करोड़ की लॉटरी लगी है। जी हां अमेरिका में हाल ही में जारी की गई एक लॉटरी में पहले इनाम की राशि 17 हजार करोड़ की जो आज तक की हिस्ट्री में सबसे बड़ी इनामी राशि मानी जा रही है। संस्थान द्वारा लॉटरी के टिकट की घोषणा कर दी गई है जिसमें इस बड़ी इनामी राशि का एक टिकट नंबर जारी किया है जिसके लिए इंटरनेट पर कई दावे किए जा रहे हैं। ऐसे में आप भी टिकट नंबर को देखकर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं क्योंकि यदि आपने यह लॉटरी खरीदी हैं तो टिकट नंबर जारी होने के बाद आप उसे मिलाकर हजारों करोड़ों के मालिक बन सकते हैं।

17 हजार करोड़ की लॉटरी जीत गया यह शक्स

दरअसल संस्थान द्वारा लॉटरी के नंबर की घोषणा करने के बाद एक व्यक्ति का नाम जारी किया गया है जो अमेरिका का ही रहने वाला है जिसने कुछ ही महीनों पहले लॉटरी का टिकट खरीदा था। एक न्यूज़ एजेंसी में संस्थान ने लॉटरी नंबर जारी करने के साथ एक व्यक्ति का नाम भी घोषित किया है जिसका नाम कास्त्रो है। हालांकि नाम के अलावा लॉटरी जीतने वाले व्यक्ति की किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है जिसे यह बड़ी लॉटरी का इनाम मिला है। ऐसे में कास्त्रो नामक व्यक्ति घर बैठे आज 17 हजार करोड़ का मालिक बन चुका है।

नवंबर 2022 में भी हुई थी लॉटरी

इससे पहले ही अमेरिका में नवंबर 2022 में एक लॉटरी कराई गई थी जिसकी इनामी राशि 1.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी। नवंबर 2000 बारिश में हुई इस लॉटरी को पीछे छोड़ते हुए हाल ही में अमेरिका में हुई इस लॉटरी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हाल ही मे हुई इस लॉटरी के टिकट का नंबर 10-33-41-47-56 और पावरबॉल नंबर भी 10 से मिल जाता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रोजाना सभी खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमसे से जुड़े

X