Paytm se loan kaise le- दोस्तों लोगों की जरूरत को पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत होती है और आज की स्थिति में कई सारे ऐसे लोग होते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं जिन्हें अपना काम या रोजगार शुरू करने के लिए कुछ ना कुछ पैसों की आवश्यकता होती है. बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण आजकल पैसों की जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन जैसे सिस्टम आ गए हैं. पहले लोन या तो आप अपने रिश्तेदारों या किसी व्यक्ति से ले सकते थे लेकिन आजकल कई सारी बैंक के और संस्थान लोन दे रहे हैं. ग्राहकों की अधिक सुविधा के कारण बहुत सारी कंपनियों ने ऑनलाइन लोन देने का प्रावधान शुरू किया है उसी में आज हम आपको बताएंगे कि Paytm app se loan kaise le? साथिया में जानेंगे कि paytm app से लोन लेने के फायदे?
Paytm क्या है? (What is paytm)
Paytm प्ले स्टोर पर मौजूद एक ऐसा android.app है जिसकी मदद से आप कहीं भी पैसे, बिल, टिकट या लोन ले सकते हैं. विजय शेखर शर्मा ने सन 2010 में इस ऐप को लांच किया गया जिसके द्वारा यूपीआई ट्रांजैक्शन किए जाने थे लेकिन ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए paytm app ने कई सारे फीचर्स जोड़े जिनमें बिल पेमेंट, ऑनलाइन टिकट बुक, शॉपिंग करना, गोल्ड खरीदना और लोन देने के प्रावधान शुरू किया. इसे अपने भारत में इतनी उन्नति कर ली है कि इस पर आज हर कोई ट्रस्ट कर सकता है क्योंकि यह पुराना होने के साथ-साथ अपनी अच्छी छवि लोगों के सामने दिखाता आ रहा है.
POST के मुख्य विचार KEY HIGHLIGHT OF POST
पोस्ट का नाम | Paytm se loan |
लाभवत | लोन लेने वाले |
एप | Paytm app |
एप लिंक | Click here |
वेबसाइट | www.paytm.com |
Paytm app से किन किन लोगों को लोन मिल सकता है ?
- Paytm app से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले आपकी पात्रता जांचनी होगी जब आप इसके लिए पात्र होंगे तभी आप Paytm app se loan के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए
- आपकी आयु 25 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक होनी चाहिए
- आपके पास अपना एक निजी बैंक अकाउंट होना चाहिए
- आपके पास आय का स्त्रोत होना चाहिए
- लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति का पैन कार्ड और आधार कार्ड
- आपके पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- मोबाइल नंबर
Paytm app से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आपने अपनी पात्रता जांच ली है और आप लोन के लिए पात्र हैं तो आप अब आगे की प्रोसेस जान सकते हैं. पात्रता जांचने के बाद अब जरूरी होता है कि आपके पास Paytm app के द्वारा मांगे गए दस्तावेज है या नहीं नीचे दिए गए दस्तावेजों का ध्यान से पढ़ ले
पैन कार्ड (pancard)
आधार कार्ड (adhar card)
बैंक खाता (bank account)
बैंक स्टेटमेंट (bank statement)
Paytm app से लोन के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक शर्तें
- आपके Paytm account की kyc होनी चाहिए
- आपको अपने काम का विवरण पेटीएम को देना होगा
- आपको अपना बैंक अकाउंट पेटीएम में लिंक करना होगा
Paytm app से लोन कैसे लें? How to take loan from paytm app
यदि आपने हमारे द्वारा दी गई जानकारी पढ़ ली है तो अब आप Paytm app से लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.Paytm app लोन देना काफी आसान है यदि आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी को पूरा पढ़ते हैं तो आप मिनटों में Paytm app se loan के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको Play store मैं जाकर Paytm app को डाउनलोड कर लेना है

- Paytm app को डाउनलोड करने के बाद अब उसमें अपना बैंक के साथ जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर डालना होगा
- जो मोबाइल नंबर आपने डाला है उस पर एक SMS आएगा उसे नीचे दिख रहे खाली बॉक्स में भर दीजिए

- SMS को सफलतापूर्वक भरने के बाद अब आपको अपना बैंक अकाउंट चुनना होगा जो कि आपके मोबाइल नंबर से लिंक है
- आपका बैंक अकाउंट ऑटोमेटिक ऐड हो जाएगा
- अब आपका पेटीएम अकाउंट सफलतापूर्वक चालू हो चुका है
- अब आप को Paytm app मैं KYC कर लेनी है यह लोन लेने के लिए काफी आवश्यक है
Paytm मैं सफलतापूर्वक अकाउंट बनने के बाद Paytm se loan लेने की पूरी प्रक्रिया
यदि हमारे द्वारा ऊपर बताए गए सभी दिशानिर्देशों को आपने पूरा कर लिया है तो आपका पेटीएम अकाउंट बन चुका होगा अब आप आसानी से Paytm app से लोन सकते हैं.
- Paytm app के होम पेज में आपको personal loan का option दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए

- click करने के बाद नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपनी सामान्य जानकारी भरनी होगी जैसे Email id, pancard number, Date of birth डालनी होगी
- इसके बाद आपसे आपका रोजगार पूछा जाएगा जैसे salried, self Employ, या फिर no employed यह जानकारी भरनी होगी
- सारी जानकारी को भरने के बाद आपको apply for loan पर क्लिक करना होगा

- पेटीएम के अधिकारी आपकी एप्लीकेशन को जाएंगे और यदि आप लोन के लिए पात्र हैं तो आपकी एप्लीकेशन को स्वीकार कर लिया जाएगा
- पेटीएम द्वारा आपकी एप्लीकेशन को स्वीकार करने के बाद आपको पेटीएम की तरफ से एक कॉल आएगा जिसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आपका loan approved हो चुका है और आपको अपने लोन की राशि 24 घंटों के अंदर अपने बैंक खाते में प्राप्त हो जाएगी
- इतनी आसानी से आप paytm se loan ले सकते है
Paytm से कितने रुपए तक का लोन मिल सकता है?
लोन लेने से पहले सबसे जरूरी बात यह है कि आपको उस कंपनियां संस्थान से कितने रुपए का लोन मिल सकता है अगर हम पेटीएम की बात करें तो पेटीएम से आप आसानी से 10 हजार से 2 लाख तक का लोन ले सकते हैं और यह आपके लोन की पात्रता पर भी निर्भर करता है
Paytm se loan लेने मे लगने वाली ब्याज दर?
Paytm काफी भरोसेमंद ऐप हैं जो आपसे कभी भी बताए गए ब्याज से अधिक ब्याज नहीं लेता है. इसमें अलग-अलग तरह के ब्याज होते हैं यह आपकी लोन की राशि पर निर्भर करता है आप जितने लोन राशि Paytm से लेते हैं उसी पर आपको कंपनी के नियम अनुसार ब्याज देना पड़ता है.
Paytm se loan कितने समय के लिए ले सकते हैं
कोई भी कंपनी आप को लोन देने से पहले उसे भरपाई करने का समय पूछी थी हैं उसी प्रकार पेटीएम भी अपने ग्राहकों को लोन देने से पहले एक निश्चित समय तय करता है जिसके अनुसार आप उन्हें लोन चुका सकते हैं सामान्यतः यह समय 6 महीने से लेकर 36 महीने तक का होता है जिसमें आप अपना लोन आसानी से चुका सकते हैं.
कितने दिन में आपको paytm se loan मिल जाएगा
Paytm एक सुपरफास्ट ऐप है जो आपको काफी कम समय में लोन मुहैया करवाता है सामान्यतः आपके डॉक्यूमेंट और पात्रता जांच करने में paytm को लगभग 2 दिन लग जाते हैं और वहीं अगर यदि आप लोन के लिए पात्र होते हैं तो अगले 24 घंटे के अंदर आपको लोन की राशि दिए गए खाते में प्राप्त हो जाएगी.
Paytm loan की राशि करने के लिए EMI सुविधा
Paytm आपको हमेशा बेहतर सुविधा देने की कोशिश करता है किसी के अंतर्गत पेटीएम को यदि आप लोन की राशि चुकाना चाहते हैं तो इसके लिए आप EMI का ऑप्शन भी सिलेक्ट कर सकते हैं. सामान्यतः EMI 6 महीने से लेकर 36 महीने तक की हो सकती हैं. यदि आप अपने लोन की राशि EMI मैं चुकाना चाहते हैं तो आपको उसी के अनुसार अवधि और यह EMI राशि की जानकारी दे दी जाएगी.EMI सिलेक्ट करने के बाद आपके खाते से EMI हर महीने सुरक्षा पूर्ण काट ली जाती है.
Paytm se loan लेने मे फायदे
यदि आप पेटीएम से लोन लेते हैं तो आपको इसमें कई सारी सुविधाएं मिलती है और आप उन सुविधाओं से आसानी से लाभवत हो सकते हैं.
- Paytm आपको 2 लाख तक का लोन आसानी से प्रदान करता है
- paytm काफी भरोसेमंद ऐप है जिसका इस्तेमाल भारत में 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग करते हैं
- paytm आप को सुरक्षित personal loan देता है जिसमें धोखाधड़ी होने के चांस नहीं है
- आप बिना किसी संस्थान या बैंक में जाए आसानी से लोन ले सकते हैं
- Paytm से लोन लेने में सबसे खास बात यह है कि आपको अप्रूवल मिलने के 24 घंटे बाद लोन की राशि खाते में प्राप्त हो जाती हैं
- Paytm से लोन लेने में यदि आपको कोई परेशानी होती है तो इन के कस्टमर केयर की सुविधा भी 24*7 है
- आप अपने लोन को EMI केसरिया भी भर सकते हैं
- आपकी सुविधा अनुसार लोन चुकाने की अवधि स्वय चुन सकते हैं.
- लोन देने से पहले पेटीएम किसी भी तरह का चार्ज नहीं लेता है
helpline no | 0120-4456-456 |
website | www.paytm.com |
app link | https://p.paytm.me/xCTH/vf28iqzf |
FAQ’s ग्राहकों के मन में paytm se loan से संबंधित कुछ प्रश्न
Q. मैं पेटीएम से कितने रुपए का लोन ले सकता हूं?
Ans- पेटीएम से कोई भी व्यक्ति 10,000 से लेकर 200000 तक का लोन ले सकता है
Q. क्या Paytm loan के लिए कोई चार्ज लेता है?
Ans. जी नहीं पेटीएम लोन प्रोसेस के लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं लेता है लेकिन जब भी आप लोन लेते हैं तो उसके ऊपर आपको ब्याज देना पड़ता है
Q. क्या पेटीएम ऐप भरोसेमंद ऐप हैं?
Ans. भरोसे की सबसे बड़ी निशानी यह है कि पेटीएम भारत में कई सालों से काम कर रही है और ग्राहकों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं प्रदान करती हैं लेकिन फिर भी आप की सहमति के लिए यह बता दिया जाए कि प्ले स्टोर पर वही ऐप मौजूद रहते हैं जो सिक्योर और ट्रस्टेड हो इसी प्रकार पेटीएम भी प्ले स्टोर पर मौजूद हैं जिसमें 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है.
Q. क्या पेटीएम लोन की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन होती है?
Ans. जी हां पेटीएम आपकी लोन अप्रूवल की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन ही करता है और यदि इसमें कोई बहाना या दुविधा आती है तो पेटीएम के एजेंट आपके घर पर आकर उस प्रॉब्लम को सही करते हैं.
Q. Paytm app मैं कितनी ब्याज दर लगती हैं?
Ans. यह आपके loan amount पर निर्भर करता है कि पेटीएम उस पर कितना ब्याज लगाता है
यदि आपके पास इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए पर्याप्त डाटा नहीं है तो आप जान सकते हैं कि airtel se data loan केसे ले