

₹32 के इस शेयर ने निवेशकों को दिया बंपर प्रॉफिट, हर 24 घंटो में बड़ रहा 5%, अब लोगो की लग गई लाईन

PATEL ENGNERING LTD Share Price: शेयर बाजार आज एक बिजनेस से भी ज्यादा कमाई देने वाला काम बन चुका हे, लाखो लोग रोज इस बाजार में आते हे और करोड़ों रुपए कमा कर जाते है। इस बाजार में जितना मुनाफा हे उतना ही जोखिम भी हे।अलग अलग तरह के लोग इसे अलग अलग तरीकों से इसका लुप्त उठाते है जैसे डे ट्रेडिंग, पोजीशन ट्रेडिंग, स्विंग ट्रेडिंग और स्केलिंग जेसी अलग अलग ट्रेडिंग के रास्ते हे जिसमे लोग एक ही दिन में पैसे लगाते हे और उसी दिन मुनाफा लेकर बाजार से बाहर हो जाते है। ऐसे ही एक शेयर के बारे में आज हम बताने वाले हैं जो हर दिन 5 परसेंट की बढ़ोतरी कर रहा है।
PATEL ENGNERING LTD SHARE
आज की तारीख में हर कोई शेयर मार्केट से करोड़पति बन रहा है और ऐसा ही एक करोड़पति बना देने वाला शेयर है पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड शेयर जोकि हर दिन 5 परसेंट की बढ़ोतरी कर रहा है पिछले मंगलवार को इसमें 5 परसेंट की बढ़ोतरी देखी गई है और बुधवार को भी 5 परसेंट की बढ़ोतरी जारी है, आज यहां शेयर बढ़कर 32.20 हो चुका है। और यह प्राइस इसका पिछले 52 सप्ताह का बेस्ट प्राइस है। पिछले 3 महीनों में इस शहर ने 100% से भी ज्यादा ग्रोथ देखने को मिली है।
PATEL ENGNERING LTD का रिकॉर्ड
वित्तीय वर्ष 2023 के पहले 3 महीनों में इसकी बिक्री 14.32 परसेंट तक बड़ी है और अगर बात करें प्रॉफिट की तो यह 1192.18 करोड़ है
PATEL ENGNERING LTD का बायोडाटा
साल 1949 में स्थापित इस पटेल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को आज लगभग 70 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं। यह एक एनर्जी कंपनी है जो फार्मिंग सेक्टर में प्रचलित है। और मुख्यतः कंपनी बांध, पुल, सुरंग और सड़कों के निर्माण में कार्य हित है। यह कंपनी ज्यादातर सड़क निर्माण जल विद्युत और शहरी बुनियादी ढांचे जैसे परिवहन के लिए सड़कों के निर्माण को पूरा करने के लिए ठेकेदारों के रूप में काम करती है। आम भाषा में हम इसे कॉन्ट्रैक्ट कंपनी कह सकते हैं।
