June 1, 2023

Bajaj ने एक्टिव किया बिना पेमेंट दिये स्मार्टफोन खरीदने वाला ऑफर, Oppo के इस मोबाइल पर ऑफर

Bajaj ने एक्टिव किया बिना पेमेंट दिये स्मार्टफोन खरीदने वाला ऑफर

नया साल करीब आ रहा है जहां कई बैंक और ईएमआई फैसिलिटी देने वाले ऑफर लॉन्च हो रहे हैं इसी को देखते हुए Bajaj Finserv ने हाल ही में एक ऑफर एक्टिव किया है जिसके तहत 0 डाउन पेमेंट पर बजाज कार्ड के यूजर्स ओप्पो के Oppo F19s को बिना कोई रुपैया दिए खरीद सकते हैं। इस ऑफर के तहत बजाज यूजर को EMI फैसिलिटी दे रहा है जहां मोबाइल खरीदने वाले लोग मनचाहे ईएमआई ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं। साल के अंत में आए इस बेस्ट ऑफर से कहीं मोबाइल खरीदने वालों को लाभ मिल सकता है ।

Oppo F19s जीरो डाउन पेमेंट पर

Oppo F19s स्मार्टफोन को यूजर्स Bajaj Finserv Card के जरिये खरीद सकते हैं जहां बजाज के क्रेडिट कार्ड पर यह विशेष ऑफर निकाला है ऐसे में जिन लोगों के पास पहले से ही बजाज क्रेडिट कार्ड है वह इस मोबाइल को आसानी से जीरो डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। अब बात करते फोन यूजर्स की जिनके पास बजाज क्रेडिट कार्ड नहीं है, ऐसे यूजर्स के लिए भी बजाज ने ऑफर निकाला है जहां नया यूजर्स बजाज क्रेडिट कार्ड के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के मात्र 24 घंटे बाद यूजर को पता चल जाएगा कि वह बजाज क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल है या नहीं। ऐसे में तुरंत इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए Bajaj Finserv की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

Latest Smartphone offer

Oppo F19s Smartphone के फिचर्स

Oppo F19s Smartphone 6GB रैम और 128GB रोम के दमदार स्टोरेज वेरिएंट के साथ उपलब्ध है जिसमें 48 MP + 2 MP + 2 MP के पावरफुल प्राइमरी बैक कैमरा मिलते है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का पावरफुल कैमरा उपलब्ध है साथ ही में कंपनी ने इसमें फास्ट चार्जिंग और बेटर बैटरी एक्सपीरियंस के लिए 5000mAh की पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया है । इस स्मार्टफोन में बेहतरीन गेमिंग और कनेक्टिविटी के लिए Snapdragon 662 Processor मिल जाता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *