

मात्र ₹13000 में आया गरीबों के बजट वाला धांसू Oppo स्मार्टफोन, धांसू फिचर्स और गजब कैमरा

Oppo A38 Cheapest Smartphone: सस्ते बजट में अच्छे फीचर्स वाले स्मार्टफोन की डिमांड लगातार बढ़ रही हैं जिस डिमांड को देखते हुए अब मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने मार्केट में अपना Oppo A38 Smartphone लॉन्च कर दिया है जो कम बजट सेगमेंट के भीतर बाजारों में उपलब्ध अन्य स्मार्टफोन की तुलना में काफी बेहतर माना जा रहा है जिसकी कीमत कंपनी द्वारा काफी कम रखी गई है। यदि लेटेस्ट जानकारी की बात की जाए तो Oppo A38 Smartphone मे आपको काफी आधुनिक कैमरा स्पेसिफिकेशन और नए डिजाइन देखने के लिए मिल जाएंगे जो इस वर्ष 2023 में ग्राहकों की खरीदी के लिए काफी योग्य विकल्प बनाएगा।
Oppo A38 Smartphone की कीमत
Oppo A38 Smartphone को कंपनी द्वारा भारतीय बाजारों में लगभग 13000 रुपए की कीमत के साथ लांच किया गया है जो 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ मार्केट में अब आधिकारिक तौर पर कंपनी द्वारा लांच कर दिया जा चुका है जिसमें आपको काफी अच्छा बैट्री स्पेसिफिकेशन भी देखने के लिए मिल जाएगा।
Oppo A38 Smartphone के फिचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो डिस्पले क्वालिटी की तौर पर आपको Oppo A38 Smartphone मे 6.56 inch, IPS Screen देखने के लिए मिल जायेगी। इसमे Side Fingerprint Sensor और Water Drop Notch Display देखने के लिए मिलता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी ने अपने Oppo A38 Smartphone मे Mediatek Helio G85 का प्रोसेसर देखने के लिए मिलेगा जो अच्छा गेमिंग और कनेक्टिविटी का फीचर्स दे सकेगा। इसमे 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 33W के फास्ट चार्ज से कम समय मे चार्ज होती है।
Oppo A38 Smartphone के कैमरा
कैमरा की बात करें तो आपको Oppo A38 Smartphone मे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर देखने के लिए मिल जाएगा जिसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
