

पड़ोसियों को डराने आ रहा Ola S1 Air का अपडेटेड डिजाइन, एक बार चार्ज मे चलेगा 150KM की दूरी

Ola S1 Air Updated Design Scooter: मार्केट में आजकल बहुत सारी कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करते हुए दो पहिया वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को आकर्षित करने में लगी हुई है जहा यदि हाल-फिलहाल की बात करें तो मशहूर दो पहिया वाहन निर्माता कंपनियों की लिस्ट में शामिल Ola ने अपना नया Ola S1 Air अपने अपडेट डिजाइन और फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है जो वर्ष 2023 में ग्राहकों को काफी बेहतर परिणाम प्रदान करेगा। Ola S1 Air मैं कंपनी ने काफी आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया हूं जिसमें आपको नए सेगमेंट के साथ बहुत खूब बैटरी का भी इस्तेमाल देखने के लिए मिल जाएगा।
Ola S1 Air मे मिलेगी 150 किलोमीटर की रेंज
Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2700 वाट की पावर बैटरी पैक से जोड़ा है जबकि सीट की ऊंचाई 792 मिमी है। इस पावरफुल बैटरी की मदद से यह है इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने पर लगभग 150 किलोमीटर की दूरी को आसानी से तय कर सकती है जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में उपलब्ध अन्य स्कूटर की तुलना में काफी खास बनाता है।
Ola S1 Air के नए फिचर्स
नए सेगमेंट के साथ Ola S1 Air मे Curvy Body पैनल, मिरर, ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप और सिंगल पीस सीट दिया गया है। जो काफी बेहतर बनाते है। Ola S1 Air का 165मिमी का ग्राउंड क्लियरेंस और 1359मिमी का व्हीलबेस मिलता है। इसके अलावा Ola S1 Air रिवर्स मोड़, OTA अपडेट्स, TFT स्क्रीन, रीडिंग मोड्स, साइड स्टैंड अलर्ट और स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर मिल जाते है।
Ola S1 Air की कीमत
मार्केट में कंपनी अपने इस आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लगभग ₹121000 की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती हैं जो कम बजट सेगमेंट में अपने ही पुराने स्कूटर की तुलना में काफी अपडेटेड और लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर बनकर सामने आया है।
