

पेट्रोल की टेंशन खत्म करने आ गया बैटरी से चलने वाला OLA S1 Air, एक बार चार्ज पर चलेगा 125KM

OLA S1 Air Electric Scooter: मार्केट में आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ बहुत सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं जहां हाल ही में Ola कंपनी ने आधुनिक टेक्नोलॉजी और नए सेगमेंट के साथ अपने पोर्टफोलियो से मार्केट में अपना सबसे अपडेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 Air लॉन्च करने का फैसला लिया है जो काफी कम बजट में ग्राहकों को एक बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर का विकल्प प्रदान करता है। यदि आप भी वर्ष 2023 में नए सेगमेंट और आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए OLA S1 Air काफी बेहतर विकल्पों बन सकता है।
OLA S1 Air सिंगल चार्ज में देगा 125 किलोमीटर की रेंज
OLA S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ और फुल बैटरी का इस्तेमाल किया है जिसमें आपको 4kWh कि पावरफुल बैटरी देखने के लिए मिल जाती है जिसकी मदद से आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज होने पर लगभग 125 किलोमीटर की दूरी तक आसानी से चला सकते हैं जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी बेहतर बना रहा है।
OLA S1 Air की कीमत भी काफी कम
आधुनिक फीचर्स और नए सेगमेंट वाले OLA S1 Air को कंपनी भारतीय बाजारों में 1.21 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लांच करेगी जो अपने कम बजट के चलते अपने पुराने स्कूटर Ola S1 Pro की तुलना में काफी किफायती विकल्पों बनकर सामने आया है हालांकि इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी द्वारा कुछ बेहतरीन फीचर्स का अपडेट भी किया गया है जो निश्चित रूप से ग्राहकों को बजट में एक बेहतर लाभ प्रदान करेगा।
OLA S1 Air के फिचर्स
Ola S1 Air मे समान ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप, सुडौल बॉडी पैनल, सिंगल-पीस सीट जिसे आधुनिक फीचर्स मिल जाते हैं तो निश्चित रूप से इस स्कूटर को काफी बेहतर बनाते हैं। OLA S1 Air की टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटा है, जबकि 2kWh के लिए रेंज 85 किमी, 3kWh के लिए 125 किमी और 4kWh बैटरी के लिए 165 किमी आंकी गई है। OLA S1 Air टीएफटी स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड, रिवर्स मोड, साइड स्टैंड अलर्ट, ओटीए अपडेट, म्यूजिक प्लेबैक, रिमोट बूट लॉक/अनलॉक, नेविगेशन और प्रेडिक्टिव मेंटेनेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं।
