

सुंदरियों की पहली पसंद बनने लॉंच हुई Nissan की सस्ती कार, Fortuner और Scorpio फिचर्स देख हुए हैरान

Nissan X Trail New Launch Car: Nissan कंपनी मार्केट में अब आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ अपनी नई कारों को लॉन्च करने में लगी हुई है जहां कंपनी ने हाल ही में Scorpio और Fortuner को टक्कर देने के लिए अपनी कम कीमत वाली Nissan X Trail को लॉन्च कर दिया है जो अपने बेहतरीन फीचर्स और आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ बाजारों में उपलब्ध अन्य कारों को टक्कर देने में सक्षम होगी। Nissan X Trail का डिजाइन भी कंपनी ने इन दोनों कारों की तर्ज पर ही बनाया है जो अपने सेगमेंट के भीतर बाजारों में उपलब्ध अन्य कारों की तुलना में अधिक माइलेज और कम खपत में चलने में सक्षम होगी।
Nissan X Trail मैं मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
Nissan X Trail में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक हेड-अप डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड फ्रंट सीट्स और आठ तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट मिल सकती है। साथ ही कंपनी द्वारा इसका इंटीरियर काफी आकर्षक बनाएगा जिससे निश्चित रूप से लग्जरी इंटीरियर रखने वाले ग्राहकों को कम बजट में कंपनी की तरफ से एक बेहतर विकल्प मिल जाएगा।
Nissan X Trail का इंजन
आधुनिक टेक्नोलॉजी वाली Nissan X Trail 163PS और 300Nm के आउटपुट के साथ 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (12-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ) से लैस है। स्ट्रांग-हाइब्रिड वैरिएंट को 204PS (2WD) और 213PS (4WD) पर रेट किया गया है। इस पावरफुल इंजन की मदद से आधुनिक सीमेंट वाली यह कार निश्चित रूप से बाजारों में 1.5 लीटर इंजन वाली अन्य कारों की तुलना में ज्यादा पावर आउटपुट प्रदान करेगी क्योंकि पहले भी इस तरह की कार को कंपनी ने मार्केट में लांच किया हुआ है।
Nissan X Trail की कीमत और डिजाइन
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह कार उपलब्ध हो चुकी है जिसके बाद अब यह भारतीय बाजारों में लांच होने वाली है जहां इसकी संभावित कीमत लगभग 40 लाख रुपए तक हो सकती है। Nissan X Trail की इस SUV में आगे की तरफ एक बड़ी V-मोशन फ्रंट ग्रिल और बम्पर-माउंटेड LED हेडलैंप्स दिए जाएंगे। वहीं, इसमें रैपअराउंड डिजाइन वाले LED DRL भी हैं, जो हेडलैंप्स के ऊपर स्थित हैं. साइड पर आपको व्हील आर्च के माध्यम से बड़ी व्हील्स और मस्क्युलर डिजाइन दिखाई देंगे। इसके पीछे भी बड़ा बंपर, LED टेललैंप्स, वाइपर्स और हाई माउंटेड स्टॉप लैंप दिखेंगे।
