December 1, 2023

6 लाख के बजट में दुबई के प्रिंस जैसी फीलिंग देने आई Nissan की बाप कार, सस्ते बजट में किया Scorpio को फेल

Nissan Magnite New Low Budget Car: गजब के फीचर्स और काफी आकर्षक डिजाइन के साथ ही सस्ते बजट रेंज में मशहूर फोर व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी Nissan ने अपनी Nissan Magnite New को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है जो सस्ते बजट रेंज के भीतर मार्केट में उपलब्ध अन्य कारों की तुलना में एक बेहतर विकल्प मानी जा रही है जिसे भारतीय मार्केट में सीधा मुकाबला डिजाइन के सेगमेंट में Scorpio से हो रहा है। Nissan Magnite New की कीमत भी कंपनी द्वारा काफी कम बताई जा रही है जो सस्ते बजट रेंज के भीतर इसे अन्य गाड़ियों की तुलना में योगी विकल्प बनाता है जिसमें कंपनी द्वारा कभी आकर्षक इंटीरियर और गजब के लग्जरी फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है।

Nissan Magnite New लक्जरी फिचर्स

Nissan Magnite New में लाजवाब फीचर्स देखने को मिल रहे है,आपको इसमें 7 इंच का TFT डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, वायरलेस एड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले,पावर स्टीयरिंग,पावर विंडोफ्रंट, ABS, AC, ड्यूल एयरबैग, स्वचालित जलवायु नियंत्रक, फॉग लैंप, संगीत सुनंने के लिए JBL साउंड सिस्टम, डिस्क ब्रेक, ड्रम ब्रेक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक। जैसे बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स दिए गए है।

Nissan Magnite New का पावरफुल इंजन और माइलेज काफी बेहतर

पावरफुल इंजन और माइलेज की बात की जाए तो आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ Nissan Magnite New में 999 cc का 1 B4D डुअल-VVT 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो की 72 ps की शक्ति और 96Nm का टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है।यह धाकड़ इंजन मैनुअल और Automatic ट्रांसमिशन के साथ आता है। जो की 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है।

Nissan Magnite New Price

Nissan Magnite आपके लिए कम बजट में बेहतरीन माइलेज और जबरदस्त लुक देने वाली कार है, कंपनी ने इसको कई वेरिएंट में पेश किया है, लेकिन इसके बेस वेरिएंट की कीमत 6 लाख रूपये से शुरू होकर इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.02 लाख रूपए तक जाती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *