बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुई भारत की पहली नए सेगमेंट की इलेक्ट्रिक साइकिल
Enigma R7 Electric Cycle launch: आजकल मार्केट में कारों से बढ़कर हल्के वाहनों की भारी डिमांड चल रही है जिसके चलते कंपनियां नई टेक्नोलॉजी और बेहतर फीचर्स के साथ अपने घर के बाहर लॉन्च करने में जुट गई है। ऐसे में मार्केट में एक नई इलेक्ट्रिक साइकिल लांच हुई है जो मात्र ₹1 में 14 किलोमीटर चलने में सक्षम है। इसका नाम Enigma R7 रखा गया है जो यूजर्स का पैसा बचाते हुए उन्हें कम बजट में बेहतरीन लाभ प्रदान करेगी जहां यह इलेक्ट्रिक साइकिल अपने फीचर्स से किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को पीछे छोड़ देगी।
₹1365 मे Enigma R7 को खरीद पाएंगे
यह हाइब्रिड इलेक्ट्रिक साइकिल अमेज़न और अन्य ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर ₹28,999 ओरिजिनल कीमत के साथ उपलब्ध है जिसे ऑफर के तहत ₹1365 की emi पर घर ला सकते हैं जो आज तक का सबसे बेस्ट ऑफर है। Enigma R7 पहला इलेक्ट्रिक साइकिल है जो डिस्प्ले और अन्य डिजिटल फीचर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध हुआ।
बेस्ट फिचर्स के साथ Enigma R7
इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 18 इंच फ्रेम डिजाइन दिया गया है जो हाई-टेन्साइल कार्बन स्टील से निर्मित है Enigma R7 में 250w IP65 BLDC रियर हब मोटर का पॉवर है जो 40nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इलेक्ट्रिक साइकिल सिंगल चार्ज में 25 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम है।
फायदे – कम बजट में अच्छी रेंज
सबसे लेटेस्ट इलेक्ट्रिक मॉडल
लंबी रेंज में आसानी
बेहतरीन डिजिटल फीचर्स