SBI saving account for children’s :18 से कम उम्र वाले बच्चों के बैंक अकाउंट खुलवाने के कई फायदे जाने पूरी डिटेल्स
यदि कोई माता-पिता अपने बच्चों के लिए बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट ओपन करवा सकते हैं । एसबीआई द्वारा नाबालिग बच्चों के लिए सेविंग अकाउंट खोलने की दो प्रकार की सुविधा दे रही हैं।
SBI saving account for children and teenagers: आज की डिजिटल दुनिया में बच्चो को अपने पैसे बचाने के लिए गुल्लक रखने की कोई जरूरत नहीं है। Sbi द्वारा बच्चो के लिए ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन किए जा रहे है। इस तरीके को अपनाकर बच्चे अपने जमा किए हुए पैसे को रखने का तरीके और स्थान को आधुनिकता के साथ बदल सकते है।
कोई भी माता पिता अपने बच्चों का sbi में अकाउंट खुलवा सकता है। SBI में नाबालिक बच्चो के अकाउंट खोलने के लिए 2 तरह की सुविधा दी जा रही है।
यह दोनो सुविधाएं ऑनलाइन दी गई है यानी पैरेंट्स अपने मोबाइल से अपने बच्चों का अकाउंट खुलवा सकते है। इन सुविधाओं की खास बात यह है कि इनमे पैसे निकालने की लिमिट निर्धारित की गई है।
बच्चों के अकाउंट में स्पेशल फीचर्स
पेरेंट्स अपने बच्चों के दो तरह के अकाउंट खुलवा सकते हैं. जिसमें पहला कदम और पहली उड़ान है. एसबीआई की तरफ से इन अकाउंट्स में कई तरह के स्पेशल फीचर्स दिए जा रहे हैं. इस खाता को माता-पिता या बच्चा कोई भी मैनेज कर सकता है. एसबीआई छोटे बच्चों के लिए जिन स्पेशल फीचर वाले अकाउंट की पेशकश करता है, उसमें खाते में पेमेंट ट्रांसफर करने की भी लिमिट तय होती है. इससे बच्चे सीमित खर्च करेंगे।
बच्चे के अकाउंट पूरी तरह माता पिता भी उपयोग कर सकते है।
अकाउंट को पालक भी कर सकते है ऑपरेट
बैंक अकाउंट कोई भी पैरेंट्स अपने बच्चों के लिए खुलवा सकता है जो अभी 18 वर्ष के नहीं हुई है। इस सुविधा में बने बैंक अकाउंट को बच्चा ,पैरेंट,या गार्जियन कोई भी ऑपरेट कर सकता है।
पहला कदम के तहत ATM debit card की सुविधा दी गई है। बच्चे और गार्जियन दोनो के नाम से कार्ड जारी किया जाएगा ताकि गार्डियन अकाउंट पर बराबर नजर रख सके। 5000 तक पैसे निकालने की लिमिट होगी यानी खाताधारी 5000 तक का transaction . इस सुविधा के अंदर खाता खोलने पर पेरेंट्स को पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस मिलेगा। मोबाइल बैंकिंग के साथ-साथ बिल पेमेंट का ऑप्शन भी सुविधा के अंदर दिया जाएगा। दैनिक ट्रांजैक्शन लिमिट 2000 तक रहेगी।