

Scorpio के छक्के छुड़ाने आ गई Maruti की नई कार, 29KM माइलेज के साथ मिलेगा डैशिंग लुक

New Maruti Suzuki XL7 Car: कार खरीदने वाले ग्राहक Maruti कंपनी की सस्ती कारों को खरीदने लगे हैं जहां हाल फिलहाल में मिल रही लेटेस्ट रिपोर्ट की बात की जाए तो किसी कंपनी ने भारतीय मार्केट में नए सेगमेंट और बड़े डिजाइन के साथ अपनी New Maruti Suzuki XL7 को लॉन्च करने का फैसला लिया है जो अब अपने नए डिजाइन के चलते बाजार में उपलब्ध अन्य गाड़ियों की तुलना में काफी बेहतर मानी जा रही है। वर्ष 2023 में कार खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए Mahindra Scorpio की तुलना में New Maruti Suzuki XL7 काफी बेहतर विकल्प बनकर सामने आई है जिसमें आपको जबरदस्त फीचर्स और आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले नए फीचर्स देखने के लिए मिल जाएंगे।
New Maruti Suzuki XL7 मैं मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो नए सेगमेंट और आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ आपको सेगमेंट की सबसे बेस्ट मानी जाने वाली New Maruti Suzuki XL7 मे 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेंगा। New Maruti Suzuki XL7 ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और एक पुश-बटन स्टार्ट भी देखने को मिलेंगी।
New Maruti Suzuki XL7 का इंजन और माइलेज
इंजन की बात की जाए तो New Maruti Suzuki XL7 में दमदार इंजन की बात करे तो कार के साथ पहले जैसा 1.5-लीटर के15 बी नेचुरली ऐस्पिरेटेड इंजन दिया जा सकता है जो 104BHp की ताकत और 138NM पीक Torque बनाता है। माइलेज की बात की जाए तो New Maruti Suzuki XL7 1 लीटर फ्यूल में लगभग 29 किलोमीटर तक का माइलेज आसानी से दे सकता है जो इस वर्ष 2023 में अच्छी माइलेज वाली गाड़ी खरीदने वाला ग्राहकों के लिए एक बेहतर विकल्प बन रहा है।
New Maruti Suzuki XL7 की संभावित प्राइस
हालांकि कंपनी ने हाल फिलहाल में अपनी इस कार को विदेशी बाजारों में लॉन्च किया है जिसे भारतीय बाजारों में जल्द ही लांच करने को लेकर कंपनी द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं जहां हाल-फिलहाल में मिल रही लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक New Maruti Suzuki XL7 की संभावित कीमत भारतीय बाजार में 11.74 लख रुपए हो सकती है।
