December 9, 2023

Thar के लिए काल बनकर आई Maruti की सस्ते बजट वाला धांसू कार, 28kmpl माइलेज के साथ सबसे बेस्ट

New Maruti Ertiga MPV Car: फोर व्हीलर कारों को भारतीय मार्केट में ग्राहकों द्वारा जमकर पसंद किया जा रहा है दिन में कम बजट रेंज के भीतर बेहतर माइलेज के साथ काफी आकर्षक डिजाइन का कंपनियों द्वारा इस्तेमाल किया गया हो जहां अब ग्राहकों की इसी डिमांड को लेकर मशहूर कंपनी मारूति ने अपनी New Maruti Ertiga MPV Car को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है जो काफी लग्जरी डिजाइन और अपने आधुनिक इंटीरियर फीचर्स के चलते अन्य कारों के मुकाबले एक बेहतर विकल्प मानी जा रही है। लेटेस्ट जानकारी की बात की जाए तो आपको New Maruti Ertiga MPV Car में कंपनी की तरफ से काफी बेहतरीन फीचर से दिए गए हैं जिसका फ्रंट डिजाइन और लग्जरी प्रीमियम इंटीरियर ग्राहकों को अपनी तरफ काफी आकर्षित करता है।

Thar को टक्कर देगी New Maruti Ertiga MPV Car

मार्केट में मारुति कंपनी की सबसे अपडेटेड गाड़ी मानी जाने वाली New Maruti Ertiga MPV Car अपने आकर्षक डिजाइन और लग्जरी इंटीरियर के साथ ही प्रीमियम बजट सेगमेंट के भीतर उपलब्ध Mahindra Thar को टक्कर देती हे।

New Maruti Ertiga MPV Car के फीचर्स काफी बेहतर

फीचर्स की बात की जाए तो आधुनिक टेक्नोलॉजी और नई सेगमेंट के साथ New Maruti Ertiga MPV Car में 9 इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें स्मार्टप्ले प्रो तकनीक है, जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार तकनीक को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार सुविधाओं में कार ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवरस्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन जैसे ब्रांडेड फीचर्स देखने को मिलेंगे।

New Maruti Ertiga MPV Car का पावरफुल इंजन और माइलेज

पावरफुल इंजन की बात की जाए तो आपको New Maruti Ertiga MPV Car में 4-सिलिंडर, 1462 cc इंजन दिया गया है। जो 102bhp की पावर और 137 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होता है,यह धाकड़ इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ मिलता है। इस पावरफुल इंजन की मदद से यह एमपीवी गाड़ी लगभग 28 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम बन जाती है।

New Maruti Ertiga MPV Car Price

प्राइस देखी जाए तो भारतीय बाजारों में मारुति कंपनी की सबसे प्रीमियम सेगमेंट वाली और पावरफुल इंजन वाली New Maruti Ertiga MPV Car को कंपनी द्वारा ₹900000 की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है जो एक बेहतर विकल्प बनकर सामने आ रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *