New Mahindra Xuv700 Suv Car: एसयूवी सेगमेंट के भीतर आने वाली Mahindra कंपनी की सबसे चर्चित और आकर्षक डिजाइन वाली कार Mahindra Xuv700 Suv को भारतीय मार्केट में ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि यह कम बजट वाली गाड़ी मार्केट में उपलब्ध अन्य गाड़ियों की तुलना में काफी बेहतर मानी जा रही है जिसका आकर्षक डिजाइन निश्चित तौर पर काफी लग्जरी फेल देता है। यदि बात की जाए Mahindra Xuv700 Suv के फीचर्स की तो इसमें आपको आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ काफी बेहतरीन फीचर्स देखने के लिए मिल जाएंगे जिसका इंटीरियर मार्केट में उपलब्ध अन्य कारों की तुलना में कम बजट के साथ काफी प्रीमियम फीलिंग देता है।
Mahindra Xuv700 Suv मे मिलेगा पावरफुल इंजन
इंजन विकल्प की बात की जाए तो नए सेगमेंट के साथ Mahindra Xuv700 Suv 2.0-लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन द्वारा संचालित है। पहला 197bhp और 380Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। डीजल मोटर दो मोड में उपलब्ध है, 153bhp और 360Nm का टॉर्क और साथ ही 182bhp और 420Nm का टॉर्क (AT के साथ 450Nm)। इन पावरफुल इंजन की मदद से यह कार संभावित तौर पर 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
Mahindra Xuv700 Suv के फिचर्स
फिचर्स की यदि बात की जाए तो Mahindra Xuv700 Suv में काफी आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ आपको काफी बेहतरीन फीचर से देखने के लिए मिल जाएंगे जिनकी लिस्ट में 10.25-इंच एचडी स्क्रीन (टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए एक इकाई), वायरलेस चार्जिंग, डुअल-ज़ोन के साथ , 18-इंच डायमंड-कट मिश्र धातु के पहिये, फ्लश-फिटिंग स्मार्ट दरवाज़े के हैंडल शामिल हैं। साथ ही Mahindra Xuv700 Suv मे आपको शार्क-फिन एंटीना, रैप-अराउंड एलईडी टेल लाइट्स, सिल्वर रंग की स्किड प्लेटें और रियर बम्पर-माउंटेड रिफ्लेक्टर भी मिलता है।
Mahindra Xuv700 Suv की कीमत
भारतीय मार्केट में यदि कीमत की बात की जाए तो महिंद्रा कंपनी की तरफ से आने वाली सबसे आधुनिक और लग्जरी लुक वाली कार Mahindra Xuv700 Suv को कंपनी द्वारा लगभग 14.03 लाख रुपया की कीमत से लगभग 24 लाख रुपया की कीमत के भीतर लॉन्च किया गया है।