

Innova-Fortuner नही हो पाएंगे New Mahindra Bolero के सामने खड़े, नए लुक ने पलट दिया पूरा खेल

New Mahindra Bolero: Mahindra कंपनी मार्केट में बिकने वाली अपनी पुरानी सबसे बेहतरीन कारों को अब अपडेट करते हुए भारतीय बाजारों में दोबारा लांच कर रही हैं जहां हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी नए सेगमेंट के साथ अपनी New Mahindra Bolero कार को लांच करने वाली है जो अपने बेहतरीन फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के लिए पूरे भारत में जानी जाएगी। यदि आप भी वर्ष 2023 में नई कार खरीदना चाह रहे हैं तो आप थोड़ा इंतजार कर लीजिए क्योंकि महिंद्रा कंपनी की अपकमिंग New Mahindra Bolero निश्चित रूप से कम बजट वाले ग्राहकों को आकर्षित करेगी क्योंकि कंपनी अपनी इस कार की कीमत काफी कम रखने वाली है।
New Mahindra Bolero करेगी Innova-Fortuner का मार्केट खत्म
New Mahindra Bolero मैं कंपनी द्वारा आकर्षक फीचर का इस्तेमाल किया गया है जिनकी मदद से अब यह कार मार्केट में टिकने वाली सबसे बेहतरीन कार Innova-Fortuner का मार्केट खत्म कर सकती है जहां हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपनी इस कार को इन दोनों कारों की तुलना में काफी कम बजट रेंज के साथ लॉन्च करने वाली है। जहां संभावित कीमत की बात की जाए तो यह कार भारतीय बाजारों में लगभग 10 लाख रुपए की कीमत के साथ लांच होगी जो इन दोनों कारों की तुलना में लगभग 5 लाख रुपए सस्ती हैं।
New Mahindra Bolero के फिचर्स
आधुनिक टेक्नोलॉजी और नए सेगमेंट वाली New Mahindra Bolero मैं कंपनी द्वारा बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से यह बढ़ते दौर के साथ अन्य कारों की तुलना में काफी बेहतर विकल्प बनकर उभरा है। इसमे 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (वर्तमान में केवल टॉप-स्पेक N10 [O] मॉडल पर उपलब्ध है), क्रूज कंट्रोल और बिना चाबी के प्रवेश शामिल है। सेफ्टी के लिए भी कंपनी ने अपनी इस कार में विशेष ध्यान रखा है जहां इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, रिवर्स असिस्ट के साथ रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड माउंट मिलते हैं।
New Mahindra Bolero का इंजन
New Mahindra Bolero मे 1.5-लीटर डीजल यूनिट (100PS /260Nm) के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश करता है। टॉप-स्पेक N10(O) वेरिएंट में मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल भी है।
