September 22, 2023

Bullet को पापा की याद दिलाने लॉंच हुई सस्ती Jawa बाइक, दबंगो की फेवरेट बाइक है ” OSM”

  WhatsApp Group Join Now

New JAWA 42 Tawang Edition: भारत मे आजकल बाइक के सेगमेंट मे ग्राहक काफी अच्छी बाइक को ध्यान मे रखकर खरीदी करते है जहा हाल फिलहाल मे Jawa कंपनी ने अपनी JAWA 42 Tawang Edition को लॉंच कर दिया है जो अपनी अन्य बाइक की तुलना मे काफी बेहतर है। JAWA 42 Tawang Edition मे बेहतरीन फिचर्स का इस्तेमाल किया गया है जिससे की यह बर्ष 2023 मे ग्राहकों की खरीदी के लिए काफी बेहतर विकल्प बनी हुई है। इस बाइक का डिजाइन भी काफी बेहतर है जिसे bullet से मुकाबला किया जाता है। JAWA 42 Tawang Edition मे पीछे की तरफ भी डिजाइन काफी बेहतर है।

JAWA 42 Tawang Edition के फिचर्स

JAWA 42 Tawang Edition को अपडेटेड ऑफसेट डिजिटल कंसोल प्रदान किया है। इस बाइक मे रोशनी के साथ आती है और हेडलाइट ग्रिल, इंजन गार्ड, पिलियन ग्रैब रेल और वैकल्पिक सैडल बैग के साथ एक स्मोक्ड फ्लाईस्क्रीन का दावा करती है। इसमें घनी गद्देदार सीट है, जो आरामदायक लंबी सवारी सुनिश्चित करती है। JAWA 42 Tawang Edition मे को डिज़ाइन किया गया है और बाइक में स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच भी मिलता है।

JAWA 42 Tawang Edition इंजन और माइलेज

इंजन की बात की जाए तो JAWA 42 Tawang Edition सिंगल-सिलेंडर, 294.72cc, OBD-2 अनुपालक, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 27.3PS और 26.84Nm का जनरेट करता है, जो छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलकर काम करता है। बेहतर प्रदर्शन के लिए इंजन को बड़े थ्रॉटल बॉडी और एग्जॉस्ट पोर्ट के साथ अपडेट किया गया है।

JAWA 42 Tawang Edition की कीमत

कीमत की बात करें तो भारतीय बाजारों में यह बाइक लगभग 1.98 लाख रुपए की कीमत के साथ उपलब्ध है जिसमें आपको बेहतरीन फिचर्स मिल जाते है।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *