New Bajaj Pulsar N160 Bike: दो पहिया बाइक के सेगमेंट में काफी समय पहले से ही Bajaj द्वारा एक तरफ मार्केट कैप्चर किया गया है जिसे एक बार फिर भारतीय मार्केट में काफी कम बजट और 160 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ अपनी नई बाइक Bajaj Pulsar N160 Bike को लांच कर दिया है जो काफी कम कीमत के साथ इसे अन्य बाइक के मुकाबले काफी बेहतर और सस्ते बजट रेंज के भीतर अच्छा फीचर्स वाला विकल्प भी बना देते हैं। Bajaj Pulsar N160 Bike मे आपको कंपनी की तरफ से पावरफुल इंजन देखने के लिए मिल जाएगा जिसको कंपनी ने अब पहले की तुलना में अपनी सीरीज में अपडेट करते हुए लॉन्च किया है जिसका माइलेज भी अब काफी बेहतर हो चुका है।
कम कीमत मे आई Bajaj Pulsar N160 Bike
लेटेस्ट जानकारी की बात की जाए तो बजाज कंपनी की तरफ से आने वाली सबसे अपडेटेड और बेहतर Bajaj Pulsar N160 Bike को कंपनी द्वारा लगभग 129000 की कीमत में लॉन्च किया गया है जिसका अपने बजट सेगमेंट के भीतर सीधा मुकाबला Tvs Raider जैसी बाइक से होता है।
Bajaj Pulsar N160 Bike फिचर्स के मामले मे बेहतर
फीचर्स के मामले में भी आपको नहीं टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली Bajaj Pulsar N160 Bike मे सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसूबी चार्जर, डिस्टेंस-टू-एंपटी मीटर जैसे धांसू फीचर्स भी मिलते है। साथ ही आपको Bajaj Pulsar N160 Bike मे टायर्स की ग्रिप इतनी जबरदस्त है, कि गीली सड़कों पर भी कहीं सड़क छोड़ते हुए दिखाई नहीं दे रहे थे। वही आपको पहले की तुलना में नए अपडेटेड अवतार के साथ यह बाइक देखने के लिए मिल जाएगी जिसका फ्रंट डिजाइन भी कंपनी द्वारा काफी आकर्षक बनाया गया है।
160CC इंजन मे आयेगी Bajaj Pulsar N160 Bike
160 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ आपको नई टेक्नोलॉजी और आधुनिक सेगमेंट वाली Bajaj Pulsar N160 Bike देखने के लिए मिलती है जो अपने 160 सीसी के पावरफुल इंजन की मदद से 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 65 किलोमीटर तक का अधिकतम माइलेज देने में सक्षम बन सकती है।