New Bajaj Platina Best Mileage Bike: सस्ते बजट में बेहतर माइलेज वाली बाइक खरीदने वाले ग्राहकों के लिए हाल ही में सबसे बड़ी खुशखबरी आ चुकी है जिसमें मशहूर दो पहिया बाइक निर्माण करने वाली कंपनी Bajaj ने New Bajaj Platina को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है जो जबरदस्त फीचर्स और अपने माइलेज के चलते अन्य बाइक के मुकाबले काफी बेहतर मानी जा रही है जिसमें आपको नई टेक्नोलॉजी वाले काफी आधुनिक स्पेसिफिकेशन देखने के लिए मिल जाएंगे। वहीं यदि लेटेस्ट रिपोर्ट के माने तो कंपनी द्वारा अपनी New Bajaj Platina के डिजाइन को भी पहले की तुलना में काफी अपडेट कर दिया है जो इसे काफी खास बनाता है।
New Bajaj Platina मे मिलेंगे धांसू फिचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो नहीं टेक्नोलॉजी और आधुनिक सेगमेंट के साथ आपको नया फॉर्मेट में आने वाली New Bajaj Platina मे इंटीग्रेटेड DRL के साथ LED हेडलैंप ABS- इंडीकेट करने वाला एनालॉग स्पीडोमीटर देखने के लिए मिलते है। वही New Bajaj Platina मे 20 फीसदी लंबा फ्रंट और रियर (नाइट्रॉक्स के साथ) सस्पेंशन, जिससे बाइक राइडर को गड्ढों और खराब सड़कों पर कम झटका लगेगा।
₹70000 की कीमत मे आई New Bajaj Platina
यदि हम कीमत की बात की जाए तो नई टेक्नोलॉजी और काफी आकर्षक डिजाइन के साथ आने वाली कंपनी की पोर्टफोलियो में से सबसे अपडेटेड बाइक New Bajaj Platina को कंपनी द्वारा भारतीय मार्केट में लगभग 70000 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लांच किया गया है जो कम बजट सेगमेंट के भीतर इस बाइक को अन्य बाइक के मुकाबले योग्य विकल्प बनाता है।
New Bajaj Platina मे मिलेगा 89kmpl माइलेज
माइलेज की बात की जाए तो अपने 110 सीसी के पावरफुल इंजन की मदद से नई टेक्नोलॉजी वाली New Bajaj Platina लगभग 89 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है जो माइलेज के मामले में इस बाइक को काफी बेहतर माना जाता है। वहीं इसी माइलेज की वजह से इसे भारतीय मार्केट में माइलेज की रानी नाम से भी जाना जाता है।