October 4, 2023

Multibagger Stocks: ₹100 से ₹900 पर पहुंचा Ksolves India, निवेशकों को 3 सालों में दिया 800% का प्रॉफिट

  WhatsApp Group Join Now

Multibagger Stocks Ksolves India: शेयर मार्केट में पिछले कुछ समय से कुछ कंपनियां अपने निवेशकों को जमकर प्रॉफिट दे रही हैं जहां हाल फिलहाल में Ksolves India Share ने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है जिसने पिछले 3 वर्षों में लगभग 800% का भारी बढ़ोतरी हासिल किया है। ऐसे में वर्ष 2023 में निश्चित रूप से इस कंपनी का शेयर अपने निवेशकों को बंपर प्रॉफिट देगा क्योंकि यदि पिछले 1 महीने की बात की जाए तो इसने भारी बढ़ोतरी हासिल की है। Ksolves India शेयर की पिछले 3 सालों में प्राइस लगभग ₹100 से ₹900 पर पहुंच चुकी हैं जहां अब इसे खरीदने वाले निवेशकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

₹100 से ₹900 पर पहुंचा Ksolves India

सॉफ्टवेयर सर्विसेज और प्रोडक्ट कंपनी को कंपनी ने वर्ष 2023 में मार्केट में लिस्टेड किया था जिस आईपीओ ने शुरुआती समय में मार्केट में ₹100 के भाव से लिस्ट होने की शुरुआत की थी। जिसके बाद अब यह लगभग ₹900 पर पहुंच चुका है। इस पूरे टाइम पीरियड के दौरान इस शेयर ने लगभग 800% की भारी बढ़ोतरी हासिल की है जिसने निश्चित रूप से निवेशकों के पैसे को लगभग 9 गुना कर दिया है। हाल यह है कि अब जून 2023 में इस कंपनी के शेयर की कीमत लगभग ₹900 पर पहुंच चुकी है जिसके बाद से कंपनी इसमें एक नया डिवाइडेड भी बांट रही है।

पिछले 1 महीने में निवेशकों को दिया ₹201 का प्रॉफिट

यदि Ksolves India Share के पिछले 8 महीने के प्रॉफिट की बात की जाए तो मई 2023 की शुरुआत में इस कंपनी के शेयर की कीमत लगभग ₹697 थी जिसके बाद से इसमें मध्यम क्रम में भारी बढ़ोतरी देखी गई थी जिसके बाद इस कंपनी के शेयर की कीमत अब जून 2023 की शुरुआत में लगभग ₹900 पर पहुंच चुकी है। इस बीच कंपनी ने अपने ग्राहकों को लगभग ₹201 का प्रॉफिट दिया है जिसमें इस कंपनी के शेयर में लगभग 28% की भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

डिस्क्लेमर: हमारे द्वारा इस खबर में मुहैया करवाई गई जानकारी शेयर के परफॉर्मेंस के आधार पर दी गई है पूर्णविराम ऐसे में यदि आप कभी भी निवेश करते हैं तो किसी एक्सपर्ट या सलाहकार से सलाह लेते हुए ही निवेश करे।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *