September 22, 2023

Multibagger Stock: 27 पैसे का यह शेयर भारी उछाल के बाद ₹1394 पर पहुंचा, 1 लाख निवेश के बना दिये 51 करोड़

  WhatsApp Group Join Now

Multibagger Penny Stock: शेयर मार्केट में आजकल इसे काफी कम कंपनी के शेयर हैं जो कम समय में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न ना दे पाते हैं। लेकिन हाल ही में एक ऐसा स्टॉक जिसने मार्केट में बिना कोई ज्यादा चर्चा हासिल किए अपने निवेशकों को करोड़ों का प्रॉफिट दे दिया है जो मात्र 27 पैसे से अब 1394 रुपए की कीमत पर पहुंच चुका है। यह शेयर Jyoti Resins and Adhesives Ltd कंपनी का है जिसने मार्केट में अपने शुरुआती दौर से ही लगातार जमकर बढ़ोतरी हासिल की है जिसने निश्चित रूप से निवेशकों को काफी अच्छा प्रॉफिट करवाया है।

516196 % की भारी उछाल के साथ निवेशको को दिया प्रॉफिट

Jyoti Resins and Adhesives LTD कंपनी का शेयर 13 जून को आधिकारिक तौर पर ₹1394 की कीमत पर पहुंच चुका है जहां इसने शेयर मार्केट में लिस्टेड होते हुए लगभग 27 पैसे से शुरुआत की थी जिसके बाद यह वर्ष 2003 से लगातार बढ़ोतरी के साथ अपने निवेशकों को बंपर प्रॉफिट दे रहा है। हाल यह है कि आज इस कंपनी के शेयर में लगभग 516196 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हो चुकी है जो निश्चित रूप से वर्ष 2023 में ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है।

Jyoti Resins and Adhesives LTD का शेयर दे रहा जमकर रिटर्न

Jyoti Resins and Adhesives Ltd के शेयर प्राइस परफॉर्मेंस के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 20 साल पहले 27 पैसे के हिसाब से 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे आज 51 करोड़ रुपये का मुनाफा होता । यानी निवेशक ने यदि कुछ समय पहले इस कंपनी के शेयर में निवेश किया होगा तो उन्हें बंपर प्रॉफिट हुआ होगा पूर्णविराम जहां यदि कोई निवेशक हजारों रुपए में भी इस शेयर में पहले निवेश कर सकता था तो उसे अब लाखों रुपए का प्रॉफिट हो जाता। इसी तरह अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते तो अब तक यह रकम बढ़कर लगभग 50 लाख रुपये हो गया होता।

डिस्क्लेमर: हमारे द्वारा इस खबर में दी गई जानकारी परफॉर्मेंस के आधार पर ली गई है, कृपया किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले अपने एक्सपर्ट और सलाहकार से सलाह जरूर ले लें।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *