

MRF के शेयरों ने रच दिया शेयर मार्केट मे इतिहास, ₹100000 तक पहुंचने वाला बना पहला शेयर

MRF Share Price Hiked: टायर का निर्माण करने वाली कंपनी MRF ने हाल ही में शेयर मार्केट में इतिहास रच दिया है जो मंगलवार को ₹100000 पर पहुंचने वाला पहला ऐसा शेयर बन चुका है। MRF ने शेयर मार्केट में महज ₹1900 के शुरुआत की थी जिसके बाद से शेयर मार्केट में लिस्टेड होते हुए इसे जमकर बढ़ोतरी मिली जिसके बाद यह लगभग ₹100000 की लिमिट को क्लोज कर चुका है। MRF Share टायर का निर्माण करने वाली बाकी कंपनियों में शेयर मार्केट में सबसे ज्यादा कीमत रखने वाला शेर भी है जिसने हाल ही में मार्केट की सभी शेयर कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए भारी बढ़ोतरी हासिल कर ली है।
MRF Share मंगलवार को ₹100200 पर पहुंचा
मंगलवार को मार्केट खुलते ही MRF कंपनी का शेयर 9:25 पर ₹100200 की लिमिट पर पहुंच चुका था जिसके बाद से शेयर जगत में एमआरएफ कंपनी काफी बड़ी प्रसिद्धि हासिल कर ली है। कंपनी ने पहली बार यह इतिहास रखा है जहां इससे पहले किसी भी शेयर कंपनी ने ₹100000 का टारगेट क्रॉस नहीं किया है।
1 लाख पर पहले भी पहुँच चुका है शेयर
फ्यूचर मार्केट में MRF के शेयर 8 मई 2023 को 1 लाख रुपये के लेवल तक पहुंच गए थे। चेन्नई बेस्ड MRF कंपनी के टोटल 42,41,143 शेयर हैं, जिसमें से 30,60,312 शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं। प्रमोटर्स के पास कंपनी के 11,80,831 शेयर हैं। वहीं, इस साल अब तक एमआरएफ के शेयरों में करीब 14 पर्सेट की तेजी आई है। इस साल की शुरुआत में 2 जनवरी 2023 को कंपनी के शेयर 88,080.35 रुपये पर थे।
पिछले 6 महीने में हुई लगभग ₹8700 की भारी बढ़ोतरी
यदि पिछले 6 महीनों की बात की जाए तो एमआरएफ कंपनी के शेयर ने लगभग 9.7% की भारी बढ़ोतरी हासिल की है जिसके बाद इसकी कीमत लगभग ₹8700 तक बढ़ चुकी है। यह भारी वृद्धि इस कंपनी के शेयर में पहले भी काफी समय बाहर आ चुकी है लेकिन वर्ष 2023 में लगातार यह बढ़ोतरी हासिल कर रहा है।
