June 10, 2023

बैंक में पैसा अचानक पैसा खत्म हुआ तो mPokket देगा ₹50,000 का Emergency Loan, देखे EMI और पत्रता

  WhatsApp Group Join Now

mPokket Emergency Loan: आजकल कई जरूरी खर्चों की वजह से लोगों के बैंक में से अचानक पैसा खत्म हो जाता है जिसकी वजह से वह कई बार आर्थिक स्थिति से काफी कमजोर हो जाते हैं। पैसा खत्म होने की वजह से लोग अपने कई सारे जरूरी काम नहीं कर पाते हैं इसी परेशानियों को दूर करने के लिए हाल ही में mPokket एप्लीकेशन ने नए Emergency Loan की शुरुआत की है जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी परेशानी में ₹50000 तक का इमरजेंसी लोन आसानी से ले सकते हैं जिसके लिए आपको काफी कम पात्रता पूरी करनी होगी। एमरजैंसी लोन एक तरह का पर्सनल लोन होता है जिसमें लोन देने वाली संस्था कंपनी या बैंक द्वारा ग्राहक को न्यूनतम कार्यवाही पर लोन दिया जाएगा।

mPokket से मिलेगा ₹50000 का एमरजैंसी लोन

mPokket लोन प्रदाता एप्लीकेशन है जो गूगल के प्ले स्टोर पर मौजूद है। एप्लीकेशन कुछ वर्षों पहले भारतीय बाजारों में लॉन्च हुआ था जिसने काफी कम समय में ग्राहकों को लोन सुविधा का लाभ पहुंचाते हुए मार्केट में अपना काफी विस्तार कर लिया है। अब इस एप्लीकेशन में ग्राहकों की सुविधा को अधिक बढ़ाने के लिए एक नया इमरजेंसी लोन निकाला है जिसमें आपको काफी कम पात्रता के चलते आसानी से ₹50000 तक का लोन मिल जाएगा।

mPokket Emergency Loan के लिए पात्रता

Emergency Loan लेने के लिए आपको एप्लीकेशन द्वारा जारी की गई कुछ पात्रता को पूरा करना होता है जिसमें आप की न्यूनतम आयु सभी केवाईसी दस्तावेजों में 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए साथ ही आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए। Emergency Loan लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर mPokket की पॉलिसी के अनुसार होना आवश्यक है साथ ही कुछ कंडीशन में ग्राहक का सैलेरी प्रूफ मांगा जाता है जिसमें न्यूनतम सैलरी ₹9000 होनी आवश्यक है।

mPokket Emergency Loan के लिए आवेदन कैसे करें

mPokket Emergency Loan लेने के लिए यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो एप्लीकेशन द्वारा अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आवेदन करने की सुविधा को चालू किया हुआ है। ऐसे में आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से mPokket Emergency Loan एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा जिसके बाद से उस में रजिस्ट्रेशन करते हुए आप लोन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म सफलतापूर्वक भरने के बाद एप्लीकेशन द्वारा आपकी पात्रता को जांचा जाएगा जिसके कुछ घंटों बाद ही आपको लोन प्रदान कर दिया जाता है।

  WhatsApp Group Join Now
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *