MP Kisan Anudan Yojana (मध्यप्रदेश किसान अनुदान योजना) का शुभारंभ भारत देश का ह्रदय कहे जाने वाले राज्य मध्यप्रदेश के किसानों के द्वारा कृषि यंत्रों की खरीदारी पर सब्सिडी प्रदान करने हेतु की गई है। इसके माध्यम से किसान नए और आधुनिक उपकरणों के माध्यम से अच्छी पैदावार कर ज्यादा मुनाफा कमा सके। आज हम आपको इसी योजना की जानकारी देने वाले हैं.
क्या है MP Kisan Anudan Yojana?
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई इस योजना के अंतर्गत संपूर्ण मध्य प्रदेश राज्य के पात्र किसानो को कृषि उपकरण की खरीदारी पर 30 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत का अनुदान प्रदान किया जाएगा। यह आकड़ा विभिन्न शर्तों और परिस्थितियों के अनुसार बदल सकता है, जैसे कि अगर आप एक महिला किसान है तो आपको ज्यादा रियायत दी जाएगी।
क्या उद्देश है और किसानों को क्या फायदा होगा?
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो को नयी कृषि उपकरणों की खरीदारी पर रियायत दे कर, फसल की पैदावार बढ़ा कर किसानो की आय बढ़ाना है। खासकर यह उन बीच स्तर के किसानो के लिए सहयोगी होगी जिनके पास खेती है, लेकिन कृषि यंत्र खरीदारी का भार कंधे उठाने मे सामर्थ्य नहीं है।
कैसे करे MP Kisan Anudan Yojana के लिए आवेदन
आप स्वयं इन्टरनेट और मोबाइल/कम्प्यूटर के माध्यम से भी ऑफिशियल वेबसाइट mpdage पर जा कर आवदेन कर सकते है। आवेदन करने के बाद आवेदन की स्थिति भी आपको यही प्राप्त होगी। अथवा, पास ही के MP Online की दुकान पर जा कर यह काम करवा सकते हैं। हम आपको यह सलाह देंगे कि आप MP Online जा कर ही यह प्रक्रिया पूर्ण करवाए।