वर्तमान समय मे लोन की जरूरत लगभग सबको पड़ती है लेकिन उसमें लोन लेने वाले व्यक्ति के मन में कुछ ना कुछ उलझन रह जाती है जैसे कि कंपनी ब्याज कितना लेगी, ब्याज नहीं भरने पर चार्ज तो नहीं, कितने दिनों में लोन भर सकते हैं, कितने का लोन मिल सकता है आदि समस्याओं
या उलझनों को सुलझाने के लिए आज हम आपको एक बेहतरीन loan देने वाला ऐप MoneyTap se loan kaise le के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. इस पोस्ट में आपको MoneyTap से लोन लेने के विविध तरीके, MoneyTap से लोन लेने के फायदे और MoneyTap से लोन लेने मे ब्याज दर कितनी लगेगी इसके बारे में जानकारी साझा करेंगे.
MoneyTap app क्या है?
MoneyTap गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद एक ऐसा android app है जॊ लोगो को जरूरत के हिसाब से loan देता है.Bala Parthasarathy द्वारा MoneyTap को भारत में जनवरी 2017 में लांच किया गया जिसका उद्देश्य लोगों को किसी ब्याज पर लोन देना है जिसमें Emi भी available है. इस एप का निर्माण स्टार्टअप कंपनी द्वारा किया गया है. MoneyTap के माध्यम से हम घर बैठे 500000 तक का लोन निकाल सकते हैं.
MoneyTap app se loan kaise le?
MoneyTap से लोन लेने में आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड (adhar card)
- पेनकार्ड (pancard)
- कंपनी का नाम (company name)
- कंपनी ईमेल ( company email)
- बैंक खाता (bank account)
- बैंक स्टेटमेंट (bank statement)
KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पते का प्रूफ (adress proof)
- पासपोर्ट या आधार कार्ड या पेनकार्ड
MoneyTap से लोन कैसे ले? पूरी प्रक्रिया
जैसा कि हमने आपको बताया MoneyTap एक ऑनलाइन android.app है इसलिए आपको इस से लोन लेने के लिए पूरी प्रोसेस ऑनलाइन ही करनी होगी. MoneyTap एक की एक खासियत है कि इसमें लोन के लिए आवेदन करने मैं काफी कम समय और दस्तावेज लगते हैं चलिए अब आपको बताते हैं कि आप
MoneyTap से लोन केसे ले सकते है.
- लोन लेने के लिए सबसे पहले आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल या डेक्सटॉप होना चाहिए
- अपने मोबाइल से प्ले स्टोर पर MoneyTap एप सर्च करें और उसे डाउनलोड कीजिए

- डाउनलोड करने के बाद आपसे उनकी Term and condition पढ़ने और उससे सहमति मांगी जायेगी
- अब आपको एक बॉक्स दिखेगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा

- यह ध्यान रहे कि आपके मोबाइल नंबर पर SMS की सुविधा उपलब्ध रहे
- मोबाइल नंबर डालने के बाद Send otp पर क्लिक कीजिए
- आपने जो नंबर दिया है उस पर एक ओटीपी आएगा उसे खाली दिख रहे बॉक्स में भरकर आगे बढ़े

- आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिख रहे होंगे जहां पर आप लोन के लिए आवेदन पर क्लिक कीजिए
- वहां अपनी जरूरी जानकारी भरे
- इसके बाद अपने आधार कार्ड number डालें उससे जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे fill करे
- इसके बाद आपसे कुछ विशेष जानकारी मांगी जाएगी उन्हें भरकर आप आवेदन करें प्रतीक कीजिए
- यदि आपका आवेदन MoneyTap द्वारा स्वीकार कर लिया जाता है तो आपके घर उनका एक एजेंट आएगा जो आपकी केवाईसी (KYC)करेगा
- आपकी KYC पूर्ण तरीके से होने के बाद आपको MoneyTap app की तरफ से एक credit card मिलेगा
- इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप कहीं भी पेमेंट या इसके पैसों का कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं
MoneyTap से लोन लेने में कितनी ब्याज दर(interest rate)लगेगी?
किसी भी कंपनियां बैंक से लोन लेने के लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आप उसके द्वारा लिए जा रहे ब्याज की जानकारी लें.
MoneyTap ऐप में लगने वाली ब्याज दर आपके लोन अमाउंट पर निर्भर करती है जैसे मान लेते हैं कि आपने 300000 का लोन लिया है और आपने उस में से केवल 100000 खर्च किए हैं तो आपको ब्याज उन ₹100000 का ही देना होगा. उनकी ब्याज दर आपको लोन लेने से पहले निश्चित रूप से बता दी जाएगी यदि आप उससे स्वीकृत हैं तभी लोन ले.
क्या MoneyTap मे लोन का अमाउंट किस्तों (EMI)में जमा कर सकते हैं?
जी हां आप MoneyTap से लिया गया लोन आसानी से किस्तों में जमा कर सकते हैं. इसके लिए आपको 2 महीने से लेकर 3 साल तक विविध तरह किस्तों (EMI) की सुविधा दी जाएगी उसके हिसाब से आप EMI जमा कर सकते हैं.
किन-किन लोगों को MoneyTap से लोन मिल सकता है
यह जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि आपको MoneyTap द्वारा रखे गए क्राइटेरिया के हिसाब से लोन मिल सकता है या नहीं. MoneyTap से निम्न तरह के लोगों को लोन मिल सकता है.
- आपकी सैलरी ₹20000 महीना या उससे अधिक होनी चाहिए
- आपके पास खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए
- आपका एक आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए
- किसी भी तरह की क्राइम रिपोर्ट आपके नाम पर नहीं होनी चाहिए
- लोन लेने के लिए आपकी आयु 23 वर्ष से अधिक होनी आवश्यक है
- आपका सिबिल स्कोर एप के मापदंड के हिसाब से होना चाहिए
MoneyTap से लोन लेने के लिए सर्विस चार्ज
MoneyTap फैसिलिटी को यूज करने के लिए आपको उन्हें कुछ ना कुछ सर्विस चार्ज देना पड़ता है जो कुछ इस प्रकार हैं
- ₹499 + आपको MoneyTap की फैसिलिटी यूज करने के लिए चार्ज देना पड़ता है
- आप उनके कार्ड से जितनी धनराशि इस्तेमाल करते हैं उस पर 15% से 18% तक का ब्याज देना पड़ता है
- जब भी आप अपने अकाउंट या बैंक में पैसे ट्रांसफर करते हैं तो आपको उस पर 2% का चार्ज देना पड़ता है
- यदि आप पेमेंट या emi में देरी करते हैं तो आपसे भुगतान राशि का 15% अधिक लिया जाता है
MoneyTap ऐप से आप किन-किन चीजों के लिए लोन ले सकते हैं
- शादी के लिए
- घर के निर्माण के लिए
- घर की मरम्मत के लिए
- अपना बिजनेस शुरू करने
- पशुपालन के लिए
- अपने आवश्यकता अनुसार खर्च के लिए
- मेडिकल एमरजैंसी के लिए आदि
क्या आप MoneyTap से पैसे नगद ले सकते हैं ?
यह भी एक महत्वपूर्ण सवाल है आप इस एप के द्वारा अपने बैंक अकाउंट में कभी भी और कहीं भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और अपनी बैंक से वह अमाउंट नगद निकाल सकते हैं.
लोन लेने के लिए क्या हमारे पास कंपनी होना आवश्यक है ?
जी नहीं यह जरूरी नहीं है क्या आपके पास कंपनी होनी चाहिए लेकिन आप को एक ईमेल वेरीफिकेशन करना पड़ता है जो केवाईसी एजेंट द्वारा किया जाता है इसमें आपकी किसी भी तरह की संपत्ति और कंपनी को नहीं देखा जाता है.
MoneyTap app से लोन लेने के फायदे
- इस एप से आपको लोन लेने में काफी कम समय लगता है
- आपको लोन लेने के लिए दस्तावेजों की जरूरत भी बाकी कंपनियों से कम पड़ती है.
- आपको MoneyTap मैं इस्तेमाल किए हुए पैसे का ही ब्याज देना पड़ता है
- इनके द्वारा दिए गए लोन का आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
- लोन का अमाउंट चुकाने के लिए EMI सुविधा उपलब्ध है.
- आपको किसी भी प्रकार के दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है
FAQ’s MoneyTap से लोन लेने में पूछे गए कुछ सवाल
क्या MoneyTap से कोई भी व्यक्ति लोन ले सकता है?
Ans. जी नहीं MoneyTap से लोन लेने में आपकी सैलरी ₹20000 से अधिक होनी चाहिए
MoneyTap से लोन लेने में ब्याज दर कितनी लगती हैं?
Ans. सामान्यत MoneyTap से लोन लेने में आपको 15% से 18% की दर से ब्याज देना पड़ता है
क्या MoneyTap से लोन लेने के लिए अपनी खुद की कंपनी होना आवश्यक है ?
Ans. जी ऐसा बिल्कुल नहीं है यदि आपके पास खुद की कंपनी नहीं है तो भी आप इस से लोन ले सकते हैं यह MoneyTap का criteria है पर वह इस पर ध्यान नहीं देते हैं.
यदि में लोन राशि का इस्तेमाल नहीं करूं तो क्या ब्याज लगेगा?
Ans. जी नहीं MoneyTap मैं ब्याज तभी लगता है जब आप किसी ना किसी राशि का इस्तेमाल करते हैं
MoneyTap से कितने तक का लोन मिल सकता है?
Ans. MoneyTap से आपको 500000 तक का लोन आसानी से मिल सकता है.
MoneyTap CONTACT EMAIL-[email protected]
MONEYTAP CUSTOMER CARE-1800 121 9050