एमजी मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी MG Windsor EV को जबरदस्त रिस्पाॅन्स मिल रहा है। 3 अक्टूबर को बुकिंग शुरू होते ही पहले ही दिन 15,176 यूनिट्स बुक हो गईं। सिर्फ 11,000 रुपये की टोकन राशि में बुकिंग का मौका मिलने से ग्राहकों में इस SUV को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है। इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो इसे भारतीय बाजार में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी बनाती है।
Test drive started from October 13
MG Windsor EV को बुक करने वाले ग्राहकों के लिए 13 अक्टूबर से टेस्ट ड्राइव का इंतजाम किया गया है। टेस्ट ड्राइव और अन्य जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी MG डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं।
MG Windsor EV: What’s special in battery, power and range
MG Windsor EV में 38kWh की लिथियम फॉस्फेट बैटरी लगी है, जो 134 bhp पावर और 200 Nm टॉर्क जनरेट करती है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह 331 किलोमीटर की ARAI क्लेम्ड रेंज देती है। ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इसमें Eco, Eco+, Normal और Sport जैसे चार ड्राइव मोड्स दिए गए हैं।
Tata Curvv की धूम! Tata Motors की नई SUV ने Nexon की नाक में किया दम, जानिए इसकी खासियत।
Battery subscription will provide the benefit of cheap electric SUV
MG ने “बैटरी एज ए सब्सक्रिप्शन” प्रोग्राम के तहत MG Windsor को पेश किया है। इसके तहत SUV की कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गई है, लेकिन ग्राहक को 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा। इस स्कीम के बिना खरीदने पर इसकी कीमत 13.50 लाख रुपये पड़ेगी।
MG Windsor EV का यह मॉडल उन ग्राहकों के लिए खास है, जो सस्ती कीमत में इलेक्ट्रिक व्हीकल का अनुभव लेना चाहते हैं।