

महज 3 साल मे ₹168 से ₹1028 पर पहुंचा Mazagon Dock Shipbuilders, कर दिया निवेशको को करोड़पति

Share Market 2023 News: शुरुआती समय में शेयर मार्केट में काफी कंपनियां लिस्टेड होते हुए आमतौर पर बाजारों में अपनी डिमांड को बढ़ाते हुए बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जगाती हैं जहां हाल ही में एक ऐसी शेयर कंपनी काफी चर्चा में है जिसमें मार्केट में लिस्टेड होने के महज 3 साल बाद ही अपने शहर की कीमतों में लगभग 512% की भारी वृद्धि के साथ अपनी कीमत ₹168 से ₹1028 तक की बढ़ोतरी कर दी है। इस कंपनी में निवेश करने वाले निवेशकों को काफी कम वर्षों में करोड़ों का प्रॉफिट हुआ है। जहां हाल फिलाल की बात की जाए तो Mazagon Dock Shipbuilders Limited कंपनी के शेयर जमकर परफॉर्मेंस कर रहे हैं जिन्होंने पिछले महीने से भी ग्राहकों को लाखों और करोड़ों रुपए का प्रॉफिट प्रदान किया है।
Mazagon Dock Shipbuilders Limited ने दिया निवेशकों को करोड़ों का प्रॉफिट
Mazagon Dock Shipbuilders Limited शेयर कंपनी मार्केट में वर्ष 2020 में लिस्टेड हुई थी जहां लिस्टेड होते समय इस शेयर की कीमत लगभग ₹168 पर रखी गई थी जहां अब वर्ष 2023 के जून महीने में इस शेयर की कीमत लगभग ₹1028 पर पहुंच चुकी है जिसमें लगभग 512% की भारी वृद्धि हुई है। Mazagon Dock Shipbuilders Limited निश्चित रूप से कई निवेशकों के लिए Multibagger Stock बना हुआ है जिसने अपने निवेशकों को जमकर प्रॉफिट दिया है।
मई 2023 और जून 2023 में हुआ बंपर प्रॉफिट
Mazagon Dock Shipbuilders Limited का शेयर फिलहाल NSE पर 1035.95 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। बात करें कंपनी के शेयरों के रिटर्न्स के बारे में तो इस कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में 282.83 फ़ीसदी का जबर्दस्त रिटर्न दिया है। वही पिछले 6 महीनों 14.31 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले एक महीने में 34.79 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है। आपकों बता दें कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 दिनों में 27.86 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है।
