

Thar की लंका लगाने आ गई Maruti XL7 नई कार, 30KM माइलेज मे सबसे बेस्ट

Maruti XL7 New MPV Car: मार्केट में आजकल ग्राहक बेहतर टेक्नोलॉजी और आकर्षक डिजाइन वाली कार खरीदना पसंद करते हैं जहां हाल फिलहाल में मशहूर फोर व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी Maruti ने अपनी सबसे बेहतरीन कार Maruti XL7 को अपडेट करते हुए मार्केट में लॉन्च करने का फैसला लिया है जिसके बाद से इस के डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा बढ़ने लगी है। Maruti XL7 आधुनिक टेक्नोलॉजी वाली कारों की लिस्ट में शामिल हैं जिसको हाल-फिलहाल में कंपनी ने विदेशी मार्केट में लॉन्च किया है जिसके बाद से अब यह भारतीय मार्केट में लांच होने के लिए तैयार हैं।
Maruti XL7 मैं मिलेगा बड़ा और आकर्षक डिजाइन
Maruti XL7 को हाल फिलहाल में कंपनी द्वारा दूसरे मार्केट में लांच किया गया है जिसमें यह कार काफी बड़े डिजाइन और आकर्षक डिजाइन के साथ लांच हुई है। Maruti XL7 किसी बड़े आकर्षक और लग्जरी डिजाइन के चलते मार्केट में इस कार को काफी पसंद किया जा रहा है जो अपनी ही पुराने वेरिएंट Maruti XL6 की तुलना में थोड़े आकर्षक डिजाइन के साथ निर्मित की गई है।
Maruti XL7 के फिचर्स
भारतीय मार्केट में अपनी इस कार को कंपनी जल्द ही लांच करने में लगी हुई है जहां हाल फिलाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक यह बेहतरीन फीचर्स और आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में लॉन्च होगी जो इसे बाजारों में उपलब्ध अन्य गाड़ियों की तुलना में काफी अलग बनाता है। Maruti XL7 मे कंडीशनिंग वेंट्स, क्लाइमेट कंट्रोल (ऑटोमैटिक), एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ एक टचस्क्रीन, कूल्ड कप होल्डर्स जैसे फिचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा, एलईडी फॉग लैंप्स, एलईडी हेडलैंप्स और अलॉय व्हील्स की उम्मीद की जा सकती है।
