Maruti XL7 New MPV Car: mpv कारों की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है जिसमें अब मशहूर कंपनियों की लिस्ट में शामिल Maruti ने Maruti XL7 MPV को मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसमें आपको काफी अच्छा माइलेज और जबरदस्त फीचर्स देखने के लिए मिल जाएंगे जो कम कीमत के साथ ग्राहकों के लिए काफी अच्छा विकल्प बनी हुई है। Maruti XL7 MPV का माइलेज और डिजाइन निश्चित तौर पर ग्राहकों को आकर्षित करता है इसके फीचर्स भी काफी आधुनिक बनाए गए हैं।
Maruti XL7 MPV के आधुनिक फिचर्स
Maruti XL7 MPV के फ्रंट में XL6 के जैसे शार्प हेडलैंप्स दिए गए हैं. कार की LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, हॉरिजॉन्टल सेंट्रल एयर डैम भी XL6 जैसे ही देखने मिल सकते है। Maruti XL7 MPV कार में 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और पुश-बटन स्टार्ट भी देखने को मिलेगा।
Maruti XL7 MPV की कीमत काफी कम
कीमत की बात की जाए तो मारुति कंपनी द्वारा आधुनिक टेक्नोलॉजी और नए सेगमेंट के साथ अपने Maruti XL7 MPV को लगभग 10.74 लख रुपए की कीमत के साथ लांच किया है जो कम कीमत के भीतर ग्राहकों के लिए काफी आधुनिक और बेहतर विकल्प बनकर सामने आ रहा है।
इंजन के मामले मे काफी Maruti XL7 MPV
Maruti XL7 MPV मे 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन देखने मिल सकता है जो 103 bhp और 138 Nm का टार्क जनरेट करता है। और Maruti Suzuki में इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। और यह कार मारुति सुजुकी की SHVS (सुजुकी द्वारा स्मार्ट हाइब्रिड वाहन) तकनीक के साथ भी आती है।