

Fortuner को मार्केट से भगाने आई Maruti XL7 New, कम कीमत में मिलेगा 32 किलोमीटर का माइलेज

Maruti XL7 New Car: बढ़ते दौर के साथ आजकल ग्राहक कम बजट में बड़ी कार खरीदना पसंद करते हैं जहां हाल फिलाल में इसी सेगमेंट के भीतर मार्केट में सबसे चर्चित मानी जाने वाली कंपनी Maruti ने अपनी नई कार Maruti XL7 New को लॉन्च करने का फैसला लिया है जो अब विदेशी बाजारों में लॉन्च होते हुए मार्केट में उपलब्ध अन्य गाड़ियों को टक्कर देने में सक्षम होगी। इस कार का डिजाइन कंपनी ने काफी बड़ा रखा है जिसकी मदद से यह Fortuner जैसी कारों को आसानी से टक्कर देने में सक्षम है। Maruti XL7 New का माइलेज भी अविश्वसनीय बताया जा रहा है जहां अपने डिजाइन सेगमेंट और बजट सेगमेंट के भीतर यह बाइक काफी अच्छा माइलेज से सकती है।
Maruti XL7 New मैं मिलेगा 32 किलोमीटर का माइलेज
Maruti XL7 New मैं कंपनी ने जबरदस्त फीचर्स का इस्तेमाल किया है जिसकी मदद से यह वर्ष 2023 में ग्राहकों की खरीदी के लिए काफी बेहतर बन चुकी है जिसमें आपको सभी पंक्तियों में एयर-कॉन वेंट, क्रूज़ नियंत्रण प्रणाली, जलवायु (स्वचालित) नियंत्रण, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के लिए समर्थन के साथ टचस्क्रीन, कूल्ड कप होल्डर आदि शामिल होंगे। Maruti XL7 New मे एलईडी हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप और आधुनिक डिजाइन भी शामिल है।
Maruti XL7 New का इंजन और माइलेज
कंपनी ने हाल ही में अपनी इस कार को अपडेट भी किया है जिसमें आपको 1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट जो 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों के साथ बेची जाती है। मारुति 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ विकल्प के तौर पर सीएनजी किट भी पेश करेगी। यह कार अपने इसी पावरफुल इंजन की मदद से 1 लीटर क्यूल में लगभग 32 किलोमीटर का माइलेज दे सकती हैं।
Maruti XL7 New की संभावित कीमत
Maruti XL7 New कार को कंपनी भारतीय बाजारों में लगभग 10.50 लाख रुपए की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है जो कम बजट के भीतर इस कार को बाजारों में उपलब्ध अन्य विकल्पों की तुलना में काफी अलग बनाता है। ऐसे में यदि आप भी वर्ष 2023 में बड़ी कार खरीदने के शौकीन है और कम बजट रखते हैं तो यह आपके लिए काफी बेहतर विकल्प हो सकती हैं।
