

Thar को जोर का झटका देने लॉंच लॉंच हुई Maruti की नई कार, 25kmpl माइलेज मे धांसू डिजाइन

Maruti XL6 New Car: बड़े डिजाइन और जबरदस्त फीचर्स के साथ हाल ही में मारुति कंपनी ने मार्केट में अपनी Maruti XL6 New Car लॉन्च कर दी है जिसमें आपको काफी बेहतर माइलेज मिलता है जो इस वर्ष 2023 में ग्राहकों की खरीदी के लिए काफी बेहतर विकल्प बनाता है। Maruti XL6 New Car के फीचर्स देखकर आप निश्चित रूप से हैरान रह जाएंगे क्योंकि इसमें कंपनी द्वारा काफी आधुनिक और बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है जो इसे ग्राहकों की खरीदी के लिए कम बजट में योग्य विकल्प बनाता है। वहीं यदि आप Mahindra Thar जैसे कर को खरीदना चाहते हैं तो Maruti XL6 New Car इसी कर के बजट रेंज में उपलब्ध हैं।
Maruti XL6 New Car मैं मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
Maruti XL6 New Car मैं कंपनी ने काफी आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया है जिसकी वजह से वह वर्ष 2023 में ग्राहकों की खरीदारी के लिए एक बेहतर विकल्प बनकर भी सामने आई है जिसमें आपको XL6 में प्रीमियम लेदर परफोरेटेड सीट अपहोल्स्ट्री, दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीटें, तीसरी पंक्ति में रिक्लाइनिंग सीटें और छह यात्री बैठ सकते हैं। वाहन में पीछे के यात्रियों के लिए मल्टीपल एडजस्टेबल एयर वेंट और थ्री-स्टेज स्पीड कंट्रोल के साथ रूफ-माउंटेड एसी भी मिलता है।
Maruti XL6 New Car का इंजन काफी पावरफुल
Maruti XL6 New Car के इंजन की बात की जाए तो MPV सेगमेंट में आने वाली इस कर में कंपनी ने 1.5-लीटर डुअल जेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन लगाया है। यह इंजन 6,000rpm पर 102bhp और 4,400rpm पर 136.8Nm का टॉर्क पैदा करता है। Maruti XL6 New Car पांच-स्पीड मैनुअल और पैडल शिफ्टर्स के साथ छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प में उपलब्ध है।
Maruti XL6 New Car की कीमत
भारतीय मार्केट में आधुनिक टेक्नोलॉजी वाली Maruti XL6 New Car की कीमत मार्केट मे 13.06 लाख रुपये की कीमत मे लॉंच किया जिसकी अधिकतम कीमत 16.85 लाख रुपये तक जाती है।
