December 9, 2023

51 हजार देकर खरीदें Maruti WagonR, जानें आगे का ऑफर । आप सबके बजट में होगी वेगनार

Maruti WagonR: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। कंपनी की हैचबैक मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) बजट सेगमेंट में काफी लोकप्रिय है। इस कार में आपको कॉम्पैक्ट डिज़ाइन देखने को मिलता है और कंपनी ने इसमें कई आधुनिक फीचर्स को इनस्टॉल किया है। कंपनी की इस कार में बेहतर तकनीक पर आधारित इंजन के अलावा ज्यादा माइलेज और बेहतर सीटिंग कैपेसिटी मिल जाती है।

कंपनी ने मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) के बेस मॉडल को 5,54,500 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में पेश किया है। ऑन रोड इस कार की कीमत 6,08,669 रुपये पर पहुँच जाती है। इसके अलावा अभी आपको इस कार पर 25 हजार रुपये का कस्टमर ऑफर, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस के साथ कुल 45 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल जाता है। हालांकि यह कार फाइनेंस प्लान के साथ आ रही है।
Maruti WagonR पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान की डिटेल्स:

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से बैंक मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) के बेस मॉडल को खरीदने के लिए 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 5,57,669 रुपये का लोन ऑफर करती है। उसके बाद 51 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट जमा करके इस कार को आप खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि इस कार को आसानी से खरीदने के लिए लोन 5 वर्ष यानी कि 60 महीने की अवधि के लिए दिया जाता है और इस दौरान आपको 11,794 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे।

Maruti WagonR का पॉवरफुल इंजन

मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) कंपनी की लोकप्रिय हैचबैक सेगमेंट कार है। इसका नाम कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में आता है। इसके इंजन की बात करें तो कंपनी इसमें 1197 सीसी का दमदार इंजन उपलब्ध कराती है। जिसकी क्षमता 65.71 bhp की अधिकतम पावर और 89 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसके इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी अपनी इस कार में 24.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उपलब्ध कराती है।

Key Specifications of Maruti Wagon R

ARAI Mileage24.43 kmpl
Fuel TypePetrol
Engine Displacement (cc)1197
No. of cylinder4
Max Power (bhp@rpm)88.50bhp@6000rpm
Max Torque (nm@rpm)113Nm@4400rpm
Seating Capacity5
Transmission TypeAutomatic
Boot Space (Litres)341
Fuel Tank Capacity (Litres)32
Body TypeHatchback

Key Features of Maruti Wagon R

Power SteeringYes
Power Windows FrontYes
Anti Lock Braking SystemYes
Air ConditionerYes
Driver AirbagYes
Passenger AirbagYes
Fog Lights – FrontYes
Alloy WheelsYes
Multi-function Steering WheelYes

₹6299 की कीमत में आया गरीबों का सबसे सस्ता Motorola का स्मार्टफोन, 128GB स्टोरेज के साथ किया Samsung को फेल

₹6399 की कीमत में गरीबों का मसीहा बनकर आया Redmi का धांसू स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी के साथ धांसू फिचर्स

ओ तेरी ! 200MP कैमरा के साथ OnePlus का बाप बनकर आया Motorola का धांसू 5G स्मार्टफोन, 60MP फ्रंट कैमरा बेस्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *