

छोटी Scorpio बनकर 32KM के माइलेज पर लॉंच हुई Maruti की यह कार, कीमत मात्र 4 लाख

Maruti S Presso New Suv Car: 4 लाख रुपए की बजट रेंज के भीतर मार्केट में आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ Maruti कंपनी में अपना सबसे बेहतरीन कार Maruti S Presso को लॉंच कर दिया है जो 1 लीटर फ्यूल में लगभग 32 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है। Maruti S Presso आधुनिक टेक्नोलॉजी वाली कार है जिसमें बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं साथ ही कंपनी ने इसमें काफी आकर्षक डिजाइन रखा है जिसकी वजह से इसे मार्केट में छोटी Scorpio के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इसका डिजाइन हल्का स्कॉर्पियो के समान ही माना जा रहा है।
छोटी Scorpio बनकर लॉंच हुई Maruti S Presso
Maruti S Presso कार को कंपनी में छोटी स्कॉर्पियो बनाकर मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसका डिजाइन काफी छोटा माना जा रहा है। फ्रंट की तरफ से यह कार्य एकदम आकर्षक डिजाइन वाली लगती है जिसमें सामने की तरफ कंपनी ने बेहतर बोनट सुविधा उपलब्ध कराई हुई है। Maruti S Presso मे पीछे की तरफ से पहले आपसे डिजाइन मिल जाता है जो आमतौर पर ग्राहकों को चाहिए होता है।
Maruti S Presso का इंजन और माइलेज
Maruti S Presso मे 1-लीटर पेट्रोल इंजन (68PS/90Nm) के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और वैकल्पिक 5-स्पीड AMT दिया गया है। इसके CNG ट्रिम्स समान इंजन का उपयोग करते हैं और 56.69PS की पॉवर और 82Nm का का टार्क जनरेट करता है। इस पावरफुल इंजन की मदद से यह कार 1 लीटर फ्यूल में लगभग 32 किलोमीटर का माइलेज दे सकती हैं।
Maruti S Presso की कीमत
मार्केट में इस कार को मारुति कंपनी ने 4.22 लाखों रुपए की कीमत के साथ उपलब्ध करा दिया है जो अपने बजट सुरेंद्र की अन्य कारों की तुलना में काफी बेहतरीन फीचर्स और आकर्षक डिजाइन लेकर आती है।
