

Maruti का मार्केट में सबसे बड़ा धमाका, लॉंच कर दी 35KMPL माइलेज वाली कार, New Alto भी हो जायेगी फेल

Maruti Tour H1 New Car: Maruti कंपनी ने मार्केट में सबसे बड़ा धमाका करते हुए ग्राहकों को हैरान कर दिया है जहां अब कंपनी ने 35 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के साथ अपनी सबसे बेहतरीन कार Tour H1 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है जो Alto K10 के प्लेटफार्म पर निर्मित हुई है। इस कार में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स और टूर सेगमेंट के ऐसे खास फीचर का इस्तेमाल किया है जिसकी मदद से यह घर आधुनिक सेगमेंट के भीतर ग्राहकों के लिए एक बेहतर विकल्प बनकर उभर सकती हैं। Maruti Tour H1 का डिजाइन भी काफी खास है जहां कंपनी ने अपने इस कार को नए प्लेटफार्म के साथ ही एक बेहतर डिजाइन देने के लिए इसमें पुराने कमर्शियल वाहनों की तुलना में नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।
Tour H1 कार Alto K10 के प्लेटफार्म पर हुई तैयार
Maruti Tour H1 को कंपनी ने अपनी सबसे कम बजट वाली कार और अल्टो का नया वेरिएंट alto k10 के प्लेटफार्म पर निर्मित किया है जिसने निश्चित रूप से ग्राहकों को आकर्षित करने को सुनिश्चित किया है पूर्णविराम यह कार अल्टो K10 के समान ही मात्र 4.80 लाख रुपए की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च हुई है जो इसे मार्केट में उपलब्ध अन्य कमर्शियल वाहनों की तुलना में काफी सस्ता विकल्प बनाता है।
Maruti Tour H1 के फिचर्स
मारुति कंपनी ने अपनी इस कार में अन्य कारों की तुलना में कुछ बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स का इस्तेमाल किया है जिसमें एयरबैग, प्री और फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, इंजन इंमोबिलाइजर, एबीएस, ईबीडी, स्पीड लिमिटर और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे आधुनिक फीचर से मिल जाते हैं जो कार को निश्चित रूप से मार्केट में उपलब्ध अन्य विकल्पों की तुलना में काफी खास बनाते हैं। मारुति ने अपनी इस कार को तीन रंगों में ऑफर किया गया है. इसमें आप मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मेटेलिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक वाइट कलर में खरीद सकते हैं।
Maruti Tour H1 का इंजन
Maruti Tour H1 कार में कंपनी ने 1.0 लीटर का पावर फुल के सीरीज डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन 65 bhp की पावर जनरेट करता है. वहीं सीएनजी पर ये इंजन 56 bhp की पावर जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि कार पेट्रोल पर 24 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 35 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देगी।
