December 1, 2023

डेशिंग लुक मे कतई कहर ढा रही Maruti की नई jimny कार, कम बजट मे करेगी Thar का मुकाबला

Maruti Jimny New Car Launched: भारतीय मार्केट में कम बजट सेगमेंट के भीतर Thar का मुकाबला करने के लिए मशहूर कार निर्माता कंपनियों की लिस्ट में शामिल Maruti ने अपनी सेगमेंट में सबसे पहले और बेहतरीन कारों की लिस्ट में शामिल Maruti Jimny New को लॉन्च कर दिया है जो सस्ते बजट रेंज के भीतर इसे अन्य कारों के मुकाबले काफी बेहतर और आधुनिक विकल्प बनाता है जिसका डिजाइन भी कंपनी द्वारा काफी बेहतर बनाया गया है। Maruti Jimny New मे आपको नए सेगमेंट के साथ काफी आधुनिक इंटीरियर डिजाइन देखने के लिए मिल जाएगा जिसका माइलेज और अन्य फीचर्स भी ग्राहकों को आकर्षित करते हैं।

Thar का मुकाबला करेगी नए डिजाइन वाली Maruti Jimny New

Maruti Jimny New का भारतीय बाजारों में अपने सेगमेंट के भीतर सीधा मुकाबला Thar से होने वाला है जो सामान बजट रेंज के भीतर भारतीय मार्केट में उपलब्ध है। रिकॉर्ड पर आधार पर मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों कारों में कंपनी की तरफ से काफी अधिक ऑफ रोडिंग क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया है जिनकी वजह से यह एक दूसरे के मुकाबले में खड़ी हुई है। हालांकि हम आपको यूं नहीं बोल रहे हैं कि Maruti Jimny New कार thar से बेहतर है लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि इन दोनों कारों का मुकाबला हो रहा है।

Maruti Jimny New के आधुनिक फीचर्स

फीचर्स की बात की जाए तो कठोर बॉडी और बेहतरीन ऑफ रोडिंग क्षमताओं के साथ मारुति कंपनी द्वारा अपनी Maruti Jimny New मे पांच-स्लॉट वर्टिकल ग्रिल, वॉशर के साथ गोलाकार एलईडी हेडलाइट्स, बम्पर में लगे फॉग लैंप, पांच-स्पोक 15-इंच के अलॉय व्हील, एक चौड़ा व्हील आर्क और टेलगेट पर लगा एक अतिरिक्त व्हील मिलता है। साथ ही आपको Maruti Jimny New मे इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक आयताकार काला डैशबोर्ड, गोलाकार एसी वेंट, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और एक चमड़े से लिपटे स्टीयरिंग व्हील मिलता है।

Maruti Jimny New का इंजन और कीमत

इंजन की बात करे तो Maruti Jimny New मे 1.5-लीटर K15B गैसोलीन इंजन शामिल है जो 103bhp और 134Nm का टॉर्क पैदा करता है और इसे पांच-स्पीड मैनुअल या चार-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इस पावरफुल इंजन के साथ यदि कीमत की बात की जाए तो भारतीय मार्केट में इस गाड़ी को कंपनी द्वारा लगभग 12.74 लख रुपए की कीमत के साथ लांच किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *