

गरीबो के बजट मे भौकाल मचाने लॉंच हुई Maruti Invicto, डिजाइन देख बोलेंगे ” गजब चीज है बे “

Maruti Invicto New Suv Car: प्रीमियम कारों के निर्माण में अब मशहूर कंपनी Maruti ने भी अपना कदम रख दिया है जहां हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने Maruti Invicto को मार्केट में लॉन्च कर दिया है जो बाजारों में उपलब्ध अन्य प्रीमियम कारों की तुलना में काफी बेहतरीन फीचर और आकर्षक डिजाइन दिखा दो आती है। Maruti Invicto की कीमत भी कंपनी द्वारा काफी कम रखी गई है जहां पहले से ही इस कार के मार्केट में लॉन्च होने की खबरें जमकर सामने आ रही थी जहां अब आधिकारिक तौर पर इसे लॉन्च कर दिया गया है।
Maruti Invicto के सेफ्टी फिचर्स
सेफ्टी की बात करे तो इसमें छह एयरबैग, वाहन स्थिरता नियंत्रण (वीएससी), एक टायर दबाव निगरानी प्रणाली (टीपीएमएस), एक 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं। इसका मुकाबला भारत मे Toyota Innova Hycross और Toyota Innova Crysta से होता है।
Maruti Invicto के फिचर्स
Maruti Invicto में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले शामिल है जो एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 50 से अधिक कनेक्टेड कार फिचर्स मिलते है। इसमे पूरी तरह से 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हवादार फ्रंट सीटें शामिल है। Maruti Invicto पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, मेमोरी फ़ंक्शन के साथ 8-तरफा समायोज्य पावर सीटें, पावर टेलगेट भी मिलता है।
Maruti Invicto की कीमत और इंजन
Maruti Invicto मे 2-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन जो एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। पावरट्रेन भी इसमे काफी अच्छा है जो 186PS की पॉवर और 206Nm टार्क उत्पन्न करता है और इसे ई-सीवीटी गियरबॉक्स से जोड़ा जाता है। इस कार की कीमत भारत में लगभग 24.50 लाख रुपए से शुरू होती है जो इसे बाजारों में उपलब्ध अन्य गाड़ियों की तुलना में काफी सस्ता विकल्प बनाता है।
